‘The Great Indian Laughter Champion’ की एंकर Parizaad Kolah के साथ हुआ कुछ ऐसा की रुकी शूटिंग, जानें पूरा मामला
मुंबई/अमृत विचार। टेलीविजन अभिनेत्री परिजाद कोलाह मार्शल को ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंपियन’ में वापसी करने में कुछ समय लग सकता है, क्योंकि अभीनेत्री के पैर में चोट लगने से शो की शूटिंग को रोक दिया गया है। अभिनेत्री को कुछ वर्षों पहले ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ को होस्ट करने से पहचान मिली थी। …
मुंबई/अमृत विचार। टेलीविजन अभिनेत्री परिजाद कोलाह मार्शल को ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंपियन’ में वापसी करने में कुछ समय लग सकता है, क्योंकि अभीनेत्री के पैर में चोट लगने से शो की शूटिंग को रोक दिया गया है। अभिनेत्री को कुछ वर्षों पहले ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ को होस्ट करने से पहचान मिली थी। वह शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह के साथ शो में अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार थीं।
लेकिन अब इसकी शूटिंग रोक दिए जाने से वह कुछ समय बाद वापसी करेंगी। परिजाद ने कहा,”मैं शो में वापसी करने के लिए बेहद उत्साहित थी, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंपियन जैसा शो मुझे हमेशा से ही पसंद था, लेकिन मैं बदकिस्मती से बुरी तरह से गिर गई। इस कारण मुझे टेलीविजन पर वापसी करने के लिए कुछ समय लगेगा।”
अभिनेत्री कुछ दिन पहले गिर गई थी, जिसके कारण उनके पैर में चोट लग गई। डॉक्टर ने उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी है ताकि वह इस जल्द ही ठीक हो सकें।
पढ़ें-कपिल शर्मा शो की जगह लेगा शेखर सुमन का ‘India’s Laughter Champion’
