बरेली: कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष समेत तीन नेताओं की सदस्यता निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस की मंडलीय कार्यशाला में राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम के सामने कांग्रेसियों में पिछले दिनों गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट हुई थी। इस मामले में जांच के लिए एक टीम का गठन किया था। जिसमें अब जांच रिपोर्ट के बाद कांग्रेस के महानगर उपाध्यक्ष समेत तीन नेताओं की कांग्रेस की सदस्यता को निलंबित कर …

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस की मंडलीय कार्यशाला में राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम के सामने कांग्रेसियों में पिछले दिनों गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट हुई थी। इस मामले में जांच के लिए एक टीम का गठन किया था। जिसमें अब जांच रिपोर्ट के बाद कांग्रेस के महानगर उपाध्यक्ष समेत तीन नेताओं की कांग्रेस की सदस्यता को निलंबित कर दिया गया है।

नगर निकाय, नगर पंचायत चुनाव और कांग्रेस डिजिटल मेंबरशिप को लेकर 24 मई को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सहप्रभारी तौकीर आलम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव मौजूद थे। कार्यशाला में कुछ नेताओं ने प्रदेश सहप्रभारी के साथ गाली-गलौज की। जिसके बाद कांग्रेसियों में आपस में ही जमकर मारपीट हुई थी। जिला प्रवक्ता और समिति के सदस्य पंडित राज शर्मा ने बताया कि उसके बाद कांग्रेसियों ने जिला और शहर अध्यक्षों से लिखित शिकायत की थी।

अनुशासन समिति ने भेजी थी जांच रिपोर्ट
इस मामले के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने एक अनुशासन समिति गठित की जिसने भी अपनी रिपोर्ट प्रदेश अनुशासन समिति को भेज दी थी। रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के सदस्य पूर्व विधायक अजय राय ने अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए विजय मौर्य महानगर उपाध्यक्ष, ताराचंद चौधरी पूर्व जिला उपाध्यक्ष, संदीप चौधरी जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता से आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया।

वहीं जिला उपाध्यक्ष अनुशासन समिति के सदस्य सुरेश बाल्मीकि ने कहा अभी कुछ और लोगों पर भी अनुशासनहीनता की कार्रवाई होने जा रही है। यह लोग लगातार व्हाट्सएप ग्रुपों पर पार्टी विरोधी लेखों का लिखना, कांग्रेसी नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करना आदि शामिल है जिसकी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश अनुशासन समिति को भेज दी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जमीन बेचने का लालच देकर 1.25 करोड़ रुपये की ठगी

 

 

 

 

संबंधित समाचार