शादी के 21 साल बाद Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, Twinkle Khanna के लिए कही यह बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई/ अमृत विचार। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए बड़ी बात कही है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा कि ट्विंकल अगर कुछ पूछती है तभी राय बताता हूं वरना मैं चुप रहता हूं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को दो दशक से ज्यादा …

मुंबई/ अमृत विचार। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए बड़ी बात कही है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा कि ट्विंकल अगर कुछ पूछती है तभी राय बताता हूं वरना मैं चुप रहता हूं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को दो दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है। अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हैं, इनका नाम आरव और नितारा है, लेकिन आज भी दिनों दगी में दखलअंदाजी नहीं करते हैं। आपको बता दें कि अक्षय अपनी बॉडी फिटनेस से एक अलग पहचान बना रखी है, हर कोई उनकी फिटनेस का कायल है।

कल रिलीज होगी सम्राट पृथ्वीराज

Prithviraj

अक्षय कुमार की पिछली फिल्म बच्चन पांडे बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. वहीं 3 जून यानी कल उनकी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। ये फिल्म गृहमंत्री अमित शाह को भी पसंद आई है। गुरुवार को फिल्म की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी। कल यानी 3 जून को अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’रिलीज होने जा रही है।

ट्विंकल पूछती हैं, तो राय बताता हूं

Twinkle Khanna and Akshay Kumar have cracked the marriage code

इंटरव्यू अक्षय कुमार कहते हैं, ‘यदि मैं पूछता हूं तो ट्विंकल मुझे सजेशन दे देती हैं. वहीं, यदि वे मुझसे उनका लिखा कॉलम पढ़ने के लिए कहती हैं तो मैं पढ़ लेता हूं; वहीं, यदि ट्विंकल मुझसे कुछ पूछती हैं तो मैं उन्हें अपनी राय बता देता हूं. वहीं, यदि वो नहीं पूछतीं तो मैं चुप रहना पसंद करता हूं. मैं उनकी लाइफ में इंटरफेयर नहीं करता और ना वो मेरी लाइफ में दखलंदाजी करती हैं’.

2001 में ट्विंकल और अक्षय की शादी

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दोनों ही अलग-अलग फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं। अक्षय कुमार जहां दिल्ली के चांदनी चौक में बचपन गुजरा, वहीं, ट्विंकल खन्ना सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी हैं। अक्षय कुमार बहुत स्ट्रगल के बाद इस मुकाम तक पहुंचे हैं. एक्टर ने एक समय शेफ तक का काम किया है.  2001 में हुई थी। शादी के बाद ट्विंकल फिल्मों में नज़र नहीं आईं।

पढ़ें-Sunny Leone बनीं डॉक्टर, मरीज का किया ऐसा इलाज की निकल पड़ी उसकी चीखें, देखें Video

संबंधित समाचार