अयोध्या: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीपल, बरगद व पाकड़ के लगाए जाएंगे पौधे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार/अयोध्या। विश्व पर्यावरण दिवस पर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में पीपल, बरगद और पाकड़ (हरिशंकरी) के पौधे रोपित किए जाएंगे। वन विभाग ने इसकी मुकम्मल तैयारी कर ली है। मिल्कीपुर तहसील की 210 ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी पौधे लगाने का लक्ष्य है। आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पर्यावरण संतुलन में विशेष महत्व …

अमृत विचार/अयोध्या। विश्व पर्यावरण दिवस पर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में पीपल, बरगद और पाकड़ (हरिशंकरी) के पौधे रोपित किए जाएंगे। वन विभाग ने इसकी मुकम्मल तैयारी कर ली है। मिल्कीपुर तहसील की 210 ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी पौधे लगाने का लक्ष्य है। आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पर्यावरण संतुलन में विशेष महत्व वाले इन पौधों की देखभाल ग्राम पंचायत के जिम्मे होगी।

पीपल, बरगद व पाकड़ के सम्मिलित रोपण को हरिशंकरी कहते हैं। पीपल में त्रिदेवों यानि ब्रह्मा, विष्णु व महेश का वास माना जाता है। बरगद के वृक्ष को लेकर मान्यता है कि इसकी शाखाओं में विष्णु का निवास होता है। बरगद सदाहरित विशालकाय छाया वृक्ष है। पाकड़ का वृक्ष भी देवताओं की ओर से संरक्षित माना जाता है।

पाकड़ सदा हरा-भरा रहने वाला वृक्ष है। इससे घनी शीतल छाया मिलती है। पीपल एकलौता पौधा है जो 24 घंटे ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है। आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पर्यावरण संतुलन में विशेष महत्व रखने वाले ये पौधे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं।

शासन की ओर से दिए गए हैं सुरक्षा व सिंचाई के निर्देश

वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आरपी सिंह ने बताया कि इस बार पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर तहसील क्षेत्र के 210 ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी के पौधे लगाए जाएंगे। पीपल, बरगद व पाकड़ केवल एक ही पिंड में तैयार किए जाएंगे और इनको ही हरिशंकरी के नाम से जाना जाएगा। पौधरोपण स्थल पर सुरक्षा व सिंचाई व्यवस्था के भी इंतजाम किए जाने के निर्देश भी शासन ने दिए हैं। रोपण के लिए नर्सरी पर पौधे तैयार कर लिए गए हैं।

पढ़ें-बहराइच: विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलाध्यक्ष ने दिया निर्देश तालाबों की सफाई के साथ पौधरोपण करेंगे भाजपाई

संबंधित समाचार