बरेली: कभी पिता थे दर्जी, मिलावटी सोना बेच बेटे बन गए करोड़पति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। सिविल एयरपोर्ट पर सोने का पाउडर पकड़े जाने के बाद जिले के कुछ मिलावटखोर सर्राफा अलर्ट हो गए हैं। सोने में मिलावट के लिए शहर में कई सर्राफा करोबारी हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब तो इनके सरनेम के पीछे ही … पाउडर लगने लगा है। बाजार में ऐसे लोगों की पहचान …

अमृत विचार, बरेली। सिविल एयरपोर्ट पर सोने का पाउडर पकड़े जाने के बाद जिले के कुछ मिलावटखोर सर्राफा अलर्ट हो गए हैं। सोने में मिलावट के लिए शहर में कई सर्राफा करोबारी हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब तो इनके सरनेम के पीछे ही … पाउडर लगने लगा है। बाजार में ऐसे लोगों की पहचान उनके नाम से नहीं बल्कि उनके नाम के पीछे से लगे पाउडर से होती है। शहर में ऐसे कई मिलावटखोर सर्राफ हैं। इन्होंने शून्य से शुरू किए इस काम में कुछ ही सालों 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जुटा ली है।

सोने में मिलावट का खेल जिले में लिए नया नहीं है। यहां 10 सालों से यह चला आ रहा है। बाहर के राज्यों से आए सर्राफ और स्वर्ण कारीगर यहां आकर कुछ ही वर्षों में 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कमा चुके हैं। आज इनके पास अपने फाम हाउस हैं। लग्जरी कारें इनके घर के बाहर खड़ी रहती हैं। सूत्रों के अनुसार सात साल पहले जिन सर्राफ के पिता दर्जी का काम करते थे, उनकी सर्राफा की बड़ी दुकानों के साथ शहर में कई कोठियां हैं। यह सर्राफा बड़े बाजार, आलमगिरीगंज, बड़ी और छोटी बमनपुरी में रहते हैं।

एक नंबर का काम करने वाले करते हैं विरोध
एक नंबर में सर्राफ का करने वाले कारोबारी हमेशा इसका विरोध करते आ रहे हैं, लेकिन वह कभी इनके सामने खुलकर नहीं बोल सके। यह लोग दबंगई दिखाकर यहां अपना कारोबार बढ़ाते आ रहे हैं। इस समय शहर के कई इलाकों में ऐसे सर्राफा कारोबारियों की दुकानें हैं।

जांच हो तो खुल जाएंगे कई राज
कम समय में करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करके जिले के बड़े सर्राफा करोबारियों में इनका नाम शामिल हो गया है। अगर इनकम टैक्स और प्रशासन की टीम इसकी जांच करे तो सारी कलई खुल जाएगी। काली कमाई से अमीर बने इन लोगों को चेहरे बेनकाब हो जाएंगे।

रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी-
पुलिस को अभी इसकी शिकायत नहीं मिली है। मिलने के बाद ऐसे लोगों की जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: डेलापीर तालाब से पक्के निर्माण का अतिक्रमण ध्वस्त किया

 

संबंधित समाचार