लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी कर बचाई महिला की जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी स्थित बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक 45 वर्षीय महिला की जटिल सर्जरी कर उसकी जान बचाने में कामयाबी हासिल की है। महिला को गर्भाशय का ट्यूमर था, साथ ही उन्हें कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी थी,जिसके चलते अन्य अस्पतालों में मरीज की सर्जरी नहीं हो सकी थी। दरअसल, राजधानी के चारबाग निवासी …

लखनऊ। राजधानी स्थित बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक 45 वर्षीय महिला की जटिल सर्जरी कर उसकी जान बचाने में कामयाबी हासिल की है। महिला को गर्भाशय का ट्यूमर था, साथ ही उन्हें कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी थी,जिसके चलते अन्य अस्पतालों में मरीज की सर्जरी नहीं हो सकी थी।

दरअसल, राजधानी के चारबाग निवासी महिला को पेट में दर्द व सूजन की समस्या बीते पांच महीने से चली आ रही थी, इस दौरान मरीज के परिजनों ने उन्हें कई अस्पतालों में दिखाया था, लेकिन महिला का वजन 105 किग्रा होने के साथ ही उन्हें उच्च रक्तचाप तथा हाईपोथायराइड की दिक्कत भी थी। इस कारण उनका ऑपरेशन अन्य अस्पतालों में नहीं हो सका था।

अन्य अस्पतालों से निराशा हाथ लगने के बाद बलरापुर अस्पताल मरीज बीते सप्ताह इलाज के पहुंची थी,जरूरी जांच कराने के बाद बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एस आर समद्दर ने आज मरीज की सर्जरी कर 4 किलो का गर्भाशय सफलता पूर्वक निकाल दिया ,सर्जरी में करीब 2 घन्टे 30 मिनट का समय लगा। इसके अलावा खास बात यह रही कि इस सर्जरी में मरीज को रक्त की आवश्यकता नही पड़ी। मरीज खतरे से बाहर बतायी जा रही है ।

डॉ. एस आर समद्दर ने बताया कि यदि जल्द ही मरीज का ऑपरेशन न किया जाता तो ट्यूमर शरीर के अन्य अंगों को प्रभावित करता,जिससे मरीज की जान को खतरा भी हो सकता था।

सर्जरी करने वाली टीम

  • डॉ. एस आर समद्दर, डॉ. ए के श्रीवास्तव
  • डॉ. भट्ट एवं डॉ. भास्कर, डॉ.मोहम्मद अनस
  • स्वास्थ्यकर्मी उमा व सीमा

यह भी पढ़ें:-KGMU के डॉक्टर अब बलरामपुर अस्पताल में करेंगे गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज

संबंधित समाचार