मुरादाबाद: न्यायपीठ के सामने नेपाली किशोरी ने बयां की सामूहिक दुष्कर्म की दर्दनाक दास्तां
मुरादाबाद, अमृत विचार। नेपाली किशोरी को अगवा कर पांच दिनों तक उससे सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ है। रविवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किशोरी ने सामूहिक दुष्कर्म की वह दर्दनाक दास्तां बयां की, जिसे सुनने के बाद न्यायपीठ के रोंगटे खड़े हो गए। आरोपी ऑटो चालकों को कानून के कटघरे …
मुरादाबाद, अमृत विचार। नेपाली किशोरी को अगवा कर पांच दिनों तक उससे सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ है। रविवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किशोरी ने सामूहिक दुष्कर्म की वह दर्दनाक दास्तां बयां की, जिसे सुनने के बाद न्यायपीठ के रोंगटे खड़े हो गए। आरोपी ऑटो चालकों को कानून के कटघरे में खड़ा करने के उद्देश्य से बाल कल्याण समिति अब पीड़िता का मेडिकल कराने की तैयारी में है। इधर, सामूहिक दुष्कर्म को लेकर कल तक असमंजस में घिरी सिविल लाइंस पुलिस भी हरकत में आ गई है। घटना की असल तक पहुंचने के उद्देश्य से पुलिस दोनों ऑटो चालकों से गहन पूछताछ में जुटी है।
- दोनों ऑटो चालकों पर किशोरी ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
- पीड़िता का मेडिकल कराने की तैयारी में जुटी बाल कल्याण समिति
मोहल्ले की महिलाओं ने किशोरी को बंधक बना दुष्कर्म का किया था दावा
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हरथला स्टेशन के पास फिजा नगर कॉलोनी में शनिवार देर शाम अचानक अफरा-तफरी मची। एकजुट महिलाओं ने एक मकान में एक नेपाली किशोरी को बंधक बनाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म होने का दावा किया। महिलाओं के शोरगुल पर लोग घर से बाहर निकले। मकान में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दी गई। उपनिरीक्षक अनुज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। संदिग्ध मकान से नेपाली मूल की एक किशोरी के अलावा मुरादाबाद के दो ऑटो चालकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। ठेकेदार रहमान के नेतृत्व में मोहल्ले की भीड़ देर रात सिविल लाइंस थाने पहुंची। वहां थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह के सामने पीड़िता व सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को पेश किया गया। देर रात थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी के बयानों में परस्पर विरोधाभास है। सामूहिक दुष्कर्म को लेकर वह बयान बदल रही है।
काउंसिलिंग के बाद पीड़िता ने खोला मुंह
ठेकेदार रहमान व फिजा नगर के बाशिंदे किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म होने का दावा करते रहे। असमंजस से पार पाने के लिए पुलिस ने पीड़िता को नारी उत्थान केंद्र भेजा। सामूहिक दुष्कर्म की घटना की तह तक जाने के उद्देश्य से प्रकरण बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया। रविवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष किशोरी पेश की गई। काउंसिलिंग के दौरान किशोरी ने न्यायपीठ को बताया कि वह मूलरूप से नेपाल की है। किशोरी ने मुरादाबाद के दोनों ऑटो चालकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। किशोरी ने बताया कि ऑटो चालकों ने मुरादाबाद स्टेशन से पांच दिन पहले उसे अगवा किया। फिर महानगर में जगह बदल कर उसके साथ पांच दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। पीड़िता ने ऑटो चालकों पर नशीले पदार्थ व दवाएं जबरिया पिलाने का आरोप भी लगाया। पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद बाल कल्याण समिति अब किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने की तैयारी में जुटी है। सोमवार को नेपाली किशोरी का मेडिकल कराया जाएगा।
नेपाली भाषा व भीड़ की पैनी नजर से भंडाफोड़
शातिर ऑटो चालकों ने अपनी दरिंदगी पर पर्दा डालने की पुरजोर कोशिश की। चार दिन तक सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर वह पर्दा डालने में सफल भी रहे, लेकिन नेपाली भाषा व भीड़ की पैनी नजर उन पर भारी पड़ गई। अंतत: पांच दिनों बाद शनिवार को नेपाली किशोरी की आबरू मुरादाबाद में दो ऑटो चालकों द्वारा लूटे जाने की घटना का भंडाफोड़ हो गया। यह अलग बात है कि किशोरी के लगातार बदल रहे बयानों को आधार बनाकर सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने फौरी तौर पर आटो चालकों पर मुकदमा दर्ज करने से अपने हाथ पीछे खींच लिया, लेकिन न्यायपीठ के समक्ष किशोरी की स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस हरकत में आ गई। सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर दोनों ऑटो चालकों से गहन पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। किशोरी के परिजनों तक पहुंचने का प्रयास भी हो रहा है। हालांकि रविवार देर शाम तक किशोरी का उसके परिजनों से संपर्क नहीं हो सका था।
सोमवार को किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। मेडिकल रिपोर्ट व बाल कल्याण समिति की काउंसिलिंग के आधार पर तहरीर सिविल लाइंस पुलिस के सुपुर्द की जाएगी। -हरि मोहन गुप्ता, सदस्य बाल कल्याण समिति
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: महिला की हत्या के आरोप में पति व ससुर पर मुकदमा
