सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बुधवार को सभी जिलों में ऋण मेले का करेंगे आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बुधवार को देश भर में बड़े पैमाने पर ऋण मेले का आयोजन करेंगे और कर्ज सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में जनता के सवालों के जवाब देंगे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक देश के सभी जिलों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के …

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बुधवार को देश भर में बड़े पैमाने पर ऋण मेले का आयोजन करेंगे और कर्ज सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में जनता के सवालों के जवाब देंगे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक देश के सभी जिलों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण सुविधा और नामांकन के बारे में ग्राहकों और जनता के सवालों का जवाब देने को तैयार हैं।

इन जिला स्तरीय कार्यक्रमों का समन्वय सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियों (एसएलबीसी) द्वारा किया जा रहा है। बयान में कहा गया कि आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तहत बुधवार, आठ जून 2022 को ये बैंक बड़े पैमाने पर ऋण मेलों का आयोजन कर रहे हैं। ये कार्यक्रम एकेएएम के तहत वित्त मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 559 अंक टूटा, निफ्टी लुढ़ककर 16,408 के स्तर पर

 

 

संबंधित समाचार