रुद्रपुर: मकान खाली कराने को लेकर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। महिला ने पड़ोसी पिता-पुत्र पर जबरन मकान खाली कराने को लेकर दुष्कर्म किये जाने का प्रयास का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। शहर निवासी एक महिला ने बताया कि उनके मकान का विवाद कोर्ट में विचारधीन है। आरोप है कि एक जून को …

रुद्रपुर, अमृत विचार। महिला ने पड़ोसी पिता-पुत्र पर जबरन मकान खाली कराने को लेकर दुष्कर्म किये जाने का प्रयास का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। शहर निवासी एक महिला ने बताया कि उनके मकान का विवाद कोर्ट में विचारधीन है।

आरोप है कि एक जून को पड़ोसी प्रेमराम भटनागर अपने बेटे और भगवान दास सहित कुछ अज्ञात लोगों के साथ घर की पिछली खिड़की का शीश तोड़कर जबरदस्ती घर में घुस आये और तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान महिला के पति बाहर गये हुए थे। आरोप है कि उन लोगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकते करनी शुरू कर दी और उससे निर्वस्त्र कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

किसी तरह महिला ने उन लोगों के चंगुल से बची। आरोप है कि इस दौरान वह लोग 5 तोले जेवर और 20 हजार रुपये की नकदी अपने साथ ले गये और जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी उसने संबंधित पुलिस चौकी में शिकायत भी दी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार