कानपुर: जुल्मी मां ने बेरहमी से रेता चार माह के बच्चे का गला, फिर कूड़ेदान में फेंका शव
कानपुर। गुरुवार देर रात 1 बजे कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक मां ने अपने चार माह के बच्चे का चाकू से गला रेत दिया। हत्या के बाद महिला ने अपने बच्चे के शव को डस्टबिन में फेंक दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में …
कानपुर। गुरुवार देर रात 1 बजे कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक मां ने अपने चार माह के बच्चे का चाकू से गला रेत दिया। हत्या के बाद महिला ने अपने बच्चे के शव को डस्टबिन में फेंक दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेते हुए शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक हरदोई निवासी मंजू राठौर अपने बीमार बच्चे के साथ कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसके पहले वह सुबह गांव से बच्चे का इलाज कराने कानपुर आई थी।
जीआरपी प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि कानपुर सेंट्रल पर या फिर स्टेशन आते समय बच्चे की मौत हुई है, इसकी जांच कराई जा रही है।मौत के बाद मंजू ने चार महीने के सोनू का गला चाकू से रेत दिया और डस्टबिन में फेंकने लगी तभी यात्रियों की निगाह पड़ गई।
यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच में जुट गई है। महिला से कई तरह के सवाल जवाब किएक जा रहे हैं। महिला विक्षिप्त लग रही है।
पढ़ें- PUBG हत्याकांड में हत्यारे बेटे का खुलासा,10 घंटे तक जिंदा थी मां, 8 बार तड़पते देखा
