गरमपानी: दो साल बाद भव्य होगा कैंची धाम मेला
गरमपानी, अमृत विचार। सुप्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंदिर प्रंबधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिये चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। मंदिर के समीप ही कंट्रोल रूम से मेले …
गरमपानी, अमृत विचार। सुप्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंदिर प्रंबधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिये चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। मंदिर के समीप ही कंट्रोल रूम से मेले पर नजर रखी जाएगी। पिछले दो वर्ष कोरोना संकट के कारण कैंची धाम में मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के कैंची धाम मंदिर पहुंचने की उम्मीद है। अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों की आवाजाही के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है।
वहीं, श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस ने विशेष रूपरेखा तैयार की है। सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। सुव्यवस्थित ढंग से मेला संपन्न हो इसके लिए क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। करीब तीन कंपनी पीएसी के साथ ही दो सौ पुलिस के जवान, पांच इंस्पेक्टर, तीन राजपत्रित अधिकारी तैनात रहेंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद साह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से भी मेले पर निगरानी रखी जाऐगी। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
