जानें पेट में पथरी होने के क्या हैं कारण, लक्षण और उपचार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पेट दर्द से हालत इतनी खराब हो जाती है कि गर्म पानी बॉटल भी मानों असर करना बंद कर देती है। आज हम आपको बताने जा रहे पेट में पथरी होने के कारण और लक्षण, मुख्य कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जो पेट में पथरी (Appendix) की वजह बनते हैं और साथ …

पेट दर्द से हालत इतनी खराब हो जाती है कि गर्म पानी बॉटल भी मानों असर करना बंद कर देती है। आज हम आपको बताने जा रहे पेट में पथरी होने के कारण और लक्षण, मुख्य कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जो पेट में पथरी (Appendix) की वजह बनते हैं और साथ ही उन लक्षणों के बारे में बताया जा रहा है, जिनसे आप इस बात की पहचान कर सकते हैं कि पेट में पथरी की समस्या बढ़ रही है।

पेट में पथरी के लक्षण

1. पेट दर्द शुरू होते ही जी मिचलाने लगता है या उल्टियां शुरू हो जाती हैं.
2. दर्द नाभि या इसके ऊपरी हिस्से से शुरू होता है और पेट में दाईं ओर पहुंते ही बहुत तेज हो जाता है.
3. पेट पर सूजन का होना
4. पेट में गैस की समस्या होना और गैस के साथ लूज मोशन या कब्ज की समस्या होना.
5. गैस पास करने में समस्या होना
6. 100 से ऊपर बुखार का रहना
7. कई दिनों से भूख में कमी होना

पेट में पथरी के कारण

  • प्रोटीन युक्त डायट का अधिक सेवन
  • बहुत अधिक नमक वाले भोजन का सेवन
  • नॉनवेज अधिक खाना
  • पानी कम पीना
  • पानी में टीडीएस बहुत अधिक होना (पानी भारी होना)
  • सख्त और कच्चे बीजों के सब्जियों और फलों का अधिक सेवन
  • कुछ दवाओं का सेवन
  • सप्लिमेंट्स का अधिक सेवन

पेट में पथरी का उपचार

पेट में पथरी आमतौर पर दो अंगों में होती है। किडनी और पित्त की थैली यानी गॉल ब्लैडर। किडनी में होने वाली पथरी को इसके साइज के आधार पर दवाओं या ऑपरेशन के माध्यम से निकाल दिया जाता है। जबकि पित्त की थैली में होने वाली पथरी के लिए ऑपरेशन को ही बेहतर विकल्प माना जाता है।

पढ़ें-मनोरोग विशेषज्ञ ने गेमिंग डिसऑर्डर को बताया गंभीर समस्या, कहा- मोबाइल बच्चों में बढ़ा रहा सोशल फोबिया

संबंधित समाचार