लखनऊ: आईएएस डॉ. रामविलास यादव के कई ठिकानों पर उत्तराखंड की विजिलेंस टीम ने मारा छापा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तैनात रहे आईएएस अधिकारी रामविलास यादव के लखनऊ स्थित आवास पर उत्तराखंड की विजिलेंस टीम ने छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी के अन्य ठिकानों पर भी विजिलेंस टीम ने छापा मारा है। राजधानी के कुर्सी रोड स्थित गुडंबा इलाके में आईएएस डॉ रामविलास यादव का …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तैनात रहे आईएएस अधिकारी रामविलास यादव के लखनऊ स्थित आवास पर उत्तराखंड की विजिलेंस टीम ने छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी के अन्य ठिकानों पर भी विजिलेंस टीम ने छापा मारा है।

राजधानी के कुर्सी रोड स्थित गुडंबा इलाके में आईएएस डॉ रामविलास यादव का एक आवास बताया जा रहा है। इसी आवास पर उत्तराखंड की विजिलेंस टीम ने छापामार कार्रवाई की है आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई होना बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि रामबिलास यादव पूर्व में लखनऊ में एलडीए के सचिव रह चुके हैं। मौजूदा समय में आईएएस रामविलास यादव ग्राम विकास विभाग उत्तराखंड में सचिव के पद पर तैनात हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर यह पूरी जांच हो रही है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से भी इस आईएएस अधिकारी के खिलाफ कुछ मामलों में जांच के लिए कहा गया है।

पढ़ें- पीलीभीत में राजस्थान पुलिस का छापा, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार