बरेली: बदायूं रोड पर पानी भरे गड्ढे में गिरा टेंपो, तीन घायल
बरेली, अमृत विचार। देवचरा के लिए किराने का सामान लेकर जाते समय बदायूं रोड पर बीडीए कॉलोनी के पास रोड पर भरे पानी में टेम्पो पलट गया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। थाना भमोरा क्षेत्र के देवचरा निवासी मनोज कुमार शहामतगंज से किराना का सामान लेकर किराए के टेम्पो से देवचरा लेकर जा रहे …
बरेली, अमृत विचार। देवचरा के लिए किराने का सामान लेकर जाते समय बदायूं रोड पर बीडीए कॉलोनी के पास रोड पर भरे पानी में टेम्पो पलट गया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। थाना भमोरा क्षेत्र के देवचरा निवासी मनोज कुमार शहामतगंज से किराना का सामान लेकर किराए के टेम्पो से देवचरा लेकर जा रहे थे।
बदायूं रोड बीडीए कॉलोनी के पास सड़क पर पानी भरा हुआ था, जिससे टेम्पो चालक को गड्ढा दिखा नहीं और टेम्पो पलट गया। किराने का सामान पानी में भीगने से खराब हो गया। वीडियो कॉलोनी के पास रोड पर पानी ज्यादा भरा होने से सड़क दिखाई दे नहीं दे रही है, इसलिए लगातार घटनाएं हो रही हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: अधिवक्ता की पत्नी ने पदाधिकारी पर लगाए आरोप
