जितेन्द्र नारायण सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज कराकर की सुरक्षा की मांग

जितेन्द्र नारायण सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज कराकर की सुरक्षा की मांग

लखनऊ। धर्म परिवर्तन कर जितेंद्र नारायण सिंह बने उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने माफिया सरगना इब्राहिम कासकर के गुर्गो से जान का खतरा बताते हुये केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। उन्होने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्हे पिछले …

लखनऊ। धर्म परिवर्तन कर जितेंद्र नारायण सिंह बने उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने माफिया सरगना इब्राहिम कासकर के गुर्गो से जान का खतरा बताते हुये केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है।

उन्होने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्हे पिछले दो दिनो से व्हाट्सएप काल के जरिये जानलेवा हमले की धमकी मिल रही हैं। फोन करने वाले खुद को दाऊद इब्राहिम का आदमी बताते हुए इब्राहिम कासकर का भाई बोलता है। इब्राहिम कासकर तिहाड़ जेल में बंद है।

उसने गुस्ताख ए रसूल के मामले में तीन दिन के भीतर गला रेत कर हत्या करने की धमकी दी है और कहा है कि जान बचाने के एवज में उन्हे 25 करोड़ रूपये पहुंचाने होंगे।

जितेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि उन्होने केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार को फोन काल रिकार्डिंग के साथ अपनी शिकायत दर्ज करा दी है और परिवार एवं खुद की अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है।

पढ़ें-लखनऊ: आप सांसद संजय सिंह को मिली जानलेवा हमले की धमकी