सहारनपुर: खनन माफिया इकबाल के खिलाफ जांच शुरू, विजिलेंस निरीक्षक ने दी यह जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बहुचर्चित खनन माफिया एवं पूर्व बसपा एमएलसी मोहम्मद इकबाल के खिलाफ विजिलेंस ने आय से ज्यादा संपत्ति होने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस निरीक्षक रणवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि विधान परिषद सदस्य रहने के दौरान मोहम्मद इकबाल की वैध स्रोत्रों से …

सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बहुचर्चित खनन माफिया एवं पूर्व बसपा एमएलसी मोहम्मद इकबाल के खिलाफ विजिलेंस ने आय से ज्यादा संपत्ति होने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विजिलेंस निरीक्षक रणवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि विधान परिषद सदस्य रहने के दौरान मोहम्मद इकबाल की वैध स्रोत्रों से आय एक करोड़ 12 लाख रूपए थी।

उस समय में उसने छह करोड़ 91 लाख रूपए खर्च दिखाए जो उसकी आय से छह गुना ज्यादा थी। प्रवर्तन निदेशालय ने भी मोहम्मद इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है और वह भी इसकी जांच कर रहा है।

विजिलेंस ने शासन से अनुमति मिलने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13-1बी एवं 13-2 के तहत मेरठ सेक्टर थाने में मुकदमा दर्ज किया है। सहारनपुर पुलिस ने मोहम्मद इकबाल और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया हुआ है।

एसएसपी आकाश तोमर के मुताबिक मिर्जापुर और थाना बेहट पुलिस ने इकबाल के एक बेटे अलीशान को 13 मई को और दूसरे बेटे अफजाल को छह जून को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के पांच मुकदमें दर्ज हैं। इकबाल अभी फरार है।

 पढ़ें- बरेली: इलाज के दौरान बच्ची की मौत, खनन माफिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई थी घायल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'
UP Panchayat Elections: 40 लाख से ज्यादा नए वोटर जुड़े, 15 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट; कुल मतदाता बढ़कर हुए 12.69 करोड़