बरेली: अब कोरोना सैंपल की गुणवत्ता नहीं होगी खराब, तापमान स्थिर करने के लिए की गई कवायद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। कोविड की दस्तक के बाद से ही शासन की ओर से अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच करने के आदेश दिए गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों की जांच कर सैंपल 300 बेड कोविड अस्पताल में बने कोरोना फ्लू कार्नर में एकत्र कर लैब भेजे जाते हैं। ऐसे में सैंपल के …

अमृत विचार, बरेली। कोविड की दस्तक के बाद से ही शासन की ओर से अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच करने के आदेश दिए गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों की जांच कर सैंपल 300 बेड कोविड अस्पताल में बने कोरोना फ्लू कार्नर में एकत्र कर लैब भेजे जाते हैं। ऐसे में सैंपल के कंसाइंमेंट बॉक्स का तापमान स्थिर रखना बड़ी चुनौती साबित हो रहा था, लेकिन अब कार्नर में सैंपल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कमरा तैयार कर लिया गया है। जिसमें जिले में होने वाली कोरोना जांच सैंपल को ब्लॉक के नाम के साथ अलग-अलग रखने की व्यवस्था की गई है। वहीं, तापमान का स्तर बनाए रखने के लिए एसी भी लगाए गए हैं।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार कोरोना की तीनों लहरों के दौरान बड़ी संख्या में जिले में कोरोना जांच की जाती रही है। सैंपल एकत्र कर जांच को 300 बेड कोविड अस्पताल में भेजे जा रहे थे, लेकिन कई बार जिस कमरे में सैंपल के कंसाइंमेंट बॉक्स रखे जा रहे थे, वहां तापमान की स्थिरता में गड़बड़ी के चलते जांच के दौरान सैंपल खराब हो जाते थे, लेकिन अब व्यवस्था ठीक हो जाने से सैंपल के खराब होने की संभावना काफी कम हो जाएगी। अफसरों के मुताबिक जहां कंसाइंमेंट बॉक्स रखे जाते हैं, वहां का तापमान 20 डिग्री से अधिक नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- बरेली: मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम में छात्रों को राष्ट्रवाद की शिक्षा देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन

संबंधित समाचार