बरेली: किसान दिवस की लकीर पीटते दिखे अधिकारी, बिजली, पानी, आवारा पशुओं की समस्या को लेकर किसानों ने अधिकारियों को घेरा
अमृत विचार, बरेली। कोविड-19 महामारी के कारण दो साल बाद विकास भवन के सभागार में बुधवार को किसान दिवस आयोजित हुआ। इसके बाद भी अधिकारी किसान दिवस की लकीर पीटते दिखाई दिए। अधिकारियों ने किसानों की समस्या का निराकरण करने के स्थान पर केवल आश्वासन देकर उन्हें चलता कर दिया। कार्यक्रम में किसानों की संख्या …
अमृत विचार, बरेली। कोविड-19 महामारी के कारण दो साल बाद विकास भवन के सभागार में बुधवार को किसान दिवस आयोजित हुआ। इसके बाद भी अधिकारी किसान दिवस की लकीर पीटते दिखाई दिए। अधिकारियों ने किसानों की समस्या का निराकरण करने के स्थान पर केवल आश्वासन देकर उन्हें चलता कर दिया।
कार्यक्रम में किसानों की संख्या तो कम रही, इसी का फायदा उठाकर अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन का लालीपॉप दे दिया। इस मौके पर बिजली व पानी की समस्या को लेकर किसानों ने अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। किसान दिवस को लेकर किसानों को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन अधिकारियों ने उन पर पानी फेर दिया।
किसानों ने अधिकारियों को बिजली, पानी, आवारा पशुओं एवं फसलों में होने वाले रोगों की जानकारी दी, अधिकारियों ने उन्हें समस्या निस्तारण का आश्वासन देकर चलता कर दिया। कार्यक्रम में कई बार अधिकारी एवं किसानों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन हर बार मुद्दा बदलकर अधिकारियों ने भोले-भाले किसानों को चुप करा दिया। किसान दिवस की अध्यक्षता डीडीओ सीपी श्रीवास्तव ने की। इस दौरान विद्युत, सिंचाई, नलकूप, कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
