बरेली: रुविवि 25 तक शुरू करेगा प्रवेश प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले ने सत्र 2022-23 के स्नातक व परास्नातक में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कुलसचिव डा. राजीव कुमार व अन्य अधिकारियों, शिक्षकों व एजेंसी के साथ बैठक की। एजेंसी सोमवार को प्रस्तुतीकरण देगी। यूपी बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को आएगा। …

अमृत विचार, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले ने सत्र 2022-23 के स्नातक व परास्नातक में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कुलसचिव डा. राजीव कुमार व अन्य अधिकारियों, शिक्षकों व एजेंसी के साथ बैठक की। एजेंसी सोमवार को प्रस्तुतीकरण देगी। यूपी बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को आएगा। जल्द ही सीबीएसई का रिजल्ट आने वाला है। ऐसे में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश में छात्र जुट जाएंगे।

कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि प्रयास है कि 25 जून तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। इस संबंध में जल्द दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व वर्ष की भांति ही नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश किए जाएंगे। जिन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के तहत प्रवेश होते हैं, उनमें प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा अन्य पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर छात्रों को आवेदन करना होगा। जल्द ही आवेदन करने की तिथि निर्धारित की जाएंगी। जल्द ही एक अन्य बैठक कर सभी दिशा-निर्देश निर्धारित कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: रविवार को 2 बजे से होगा मौलाना तौक़ीर रज़ा खां का प्रदर्शन, 5 बजे सौंपेंगे ज्ञापन

संबंधित समाचार