खटीमा: पानी लीकेज ठीक करने के दौरान घर से लाखों की नकदी उड़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

 खटीमा, अमृत विचार। एक घर में पानी लीकेज ठीक करने आए प्लंबर पर अलमारी से लाखों की नगदी उड़ाने के आरोप लगाया है। गृह स्वामी ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा ली है। कोतवाली पुलिस के अनुसार,, भूड़ महोलिया निवासी अमरनाथ गोयल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि 13 जून की …

 खटीमा, अमृत विचार। एक घर में पानी लीकेज ठीक करने आए प्लंबर पर अलमारी से लाखों की नगदी उड़ाने के आरोप लगाया है। गृह स्वामी ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा ली है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार,, भूड़ महोलिया निवासी अमरनाथ गोयल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि 13 जून की सुबह दस बजे आरोपी मूल निवासी चनेहटा, चनेती, बरेली व हाल निवासी डिग्री कॉलेज रोड मोहित मैसी को घर में पानी लीकेज को ठीक कराने के लिए काम में लगाया था। अलमारी में डेढ़ लाख रुपये की नगदी रखी थी, जिससे मोहित ने देख लिया। अलमारी में पहले से ही काले रंग का पर्स था जिसमें दस हजार नकद, ड्राइविंग लाइसेंस आदि थे।

आरोपी 13 जून को अलमारी से पैसे निकाल कर फरार हो गया। इसकी सीसीटीवी फुटेज रिकार्ड है। इसके बाद मोहित से चोरी के बारे में पूछा तो वह आनाकानी करने लगा। जिस पर उसने आरोपी को पुलिस को सुपुर्द किया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार