बरेली: प्रदर्शन की आंच से गर्मी में तप रहे यात्री, 16 ट्रेनें निरस्त
बरेली, अमृत विचार। बिहार में भारत सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने भारी संख्या में ट्रेनें रोकने के साथ ही रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। प्रदर्शन की आंच ट्रेन संचालन पर आने से रेलवे की तरफ से लगातार ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा …
बरेली, अमृत विचार। बिहार में भारत सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने भारी संख्या में ट्रेनें रोकने के साथ ही रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। प्रदर्शन की आंच ट्रेन संचालन पर आने से रेलवे की तरफ से लगातार ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। अब मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली करीब 16 ट्रेनों को रेल प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। जिसकी जानकारी रेलवे द्वारा यात्रियों को मैसेज से दी जा रही है।
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि बिहार और देश के अलग-अलग भागों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर -सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, 12326 नांगलडैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस, 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस सिटी, 14007 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस सद्भवाना एक्सप्रेस, 13430 आनंद विहार टर्मिनस-मालदा टाउन साप्ताहिक, 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 13258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर साधारण एक्सप्रेस, 12392 नई दिल्ली-राजगीर, 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस, 13257 दानापुर- आनंद विहार टर्मिनस, 12355 पटना-जम्मूतवी, 15909 डिब्रूगढ-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-न्यई दिल्ली एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।
इज्जतनगर मंडल से चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बिहार में हो रहे प्रदर्शन के चलते 13020 काठगोदाम हावड़ा 20 जून को काठगोदाम से नहीं चलेगी। वहीं शनिवार को हावड़ा से चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रही।
10 से 12 घंटे तक ट्रेनें पहुंच रहीं लेट
अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के कारण बिहार की तरफ से आने वाली ट्रेनें घंटों देरी से जंक्शन पहुंच रही हैं। कई ट्रेनें तो 10 से 12 घंटे तक लेट पहुंच रही हैं। जिसकी वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं। प्रदर्शन के चलते ट्रेनों का संचालन इस कद्र प्रभावित हुआ है कि राजधानी एक्सप्रेस तक कई घंटे लेट पहुंची। 15909 अवध असम एक्सप्रेस करीब 13 घंटे, 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस 2.30 घंटे, 20503 राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे, 13005 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस करीब 10 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची। कई-कई घंटा ट्रेनें लेट होने के चलते अब रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है।
जंक्शन पर तैनात की गई आरएएफ
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जंक्शन की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है। आरएएफ ( रैपिड एक्शन फोर्स) को तैनात किया गया है। इसके अलावा जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं। शनिवार को जंक्शन पर सीओ देवी दयाल के नेतृत्व में फ्लैग आरएएफ के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
सीओ जीआरपी ने बताया कि बिहार और देश के दूसरे हिस्सों में स्टेशनों पर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक, आरक्षण कार्यालय, पार्सल घर, सर्क्युलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पाण्डेय, सीओ फर्स्ट श्वेता पाण्डेय, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार, कोतवाली प्रभारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: एसएसपी ऑफिस के सामने मिला लावारिस सूटकेस, मचा हड़कंप
