महाराष्ट्र में बिजली के करंट लगने से तीन किसानों की मौत
नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर जिले के नरखेड़ तहसील में लगातार बारिश होने के दौरान बिजली से कंरट लगने से तीन किसानों की मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान योगेश रमेश पेठे (27) , दिनेश ज्ञानेश्वर कामदी (34) और बाबाराव मुकाजी इंगले (60) के रूप में की गयी …
नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर जिले के नरखेड़ तहसील में लगातार बारिश होने के दौरान बिजली से कंरट लगने से तीन किसानों की मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान योगेश रमेश पेठे (27) , दिनेश ज्ञानेश्वर कामदी (34) और बाबाराव मुकाजी इंगले (60) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि योगेश जब अपने खेत पर गया था उसी दौरान बारिश शुरू हो गयी। जैसे ही वह सड़क के किनारे खड़ी अपनी मोटरसाइकिल के पास पहुंचा उसे करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गयी। अन्य दो किसानों की मौत उनकी झोंपड़ी में करंट लगने से हुई।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ने की अग्निपथ योजना की आलोचना, कहा युवाओं के जीवन, महत्वाकांक्षाओं से खिलवाड़ करना गलत
