गोंडा: दो बाइकों में हुई टक्कर के बाद दबंगों ने की सरेराह पति-पत्नी व बहन की पिटाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नवाबगंज/गोण्डा। थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के कोल्ड स्टोर चौराहे के पास समुदाय विशेष के युवकों ने पति-पत्नी और बहन के साथ मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव निवासी दिनेश अपनी पत्नी पूनम व बहन रेनू के साथ मुख्यमंत्री समूहिक विवाह मे शामिल होने गोण्डा जा रहा था। कोल्ड स्टोर …

नवाबगंज/गोण्डा। थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के कोल्ड स्टोर चौराहे के पास समुदाय विशेष के युवकों ने पति-पत्नी और बहन के साथ मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव निवासी दिनेश अपनी पत्नी पूनम व बहन रेनू के साथ मुख्यमंत्री समूहिक विवाह मे शामिल होने गोण्डा जा रहा था।

कोल्ड स्टोर चौराहे के समीप पीछे से उसकी बाइक में किसी ने टककर मार दी। दिनेश परिवार सहित गिर गया। जब तक दिनेश उठकर खड़ा होता तब तक पीछे से टक्कर मारने वाले बाइक सवार ने मारना शुरू कर दिया। पत्नी व बहन ने उठकर जब दिनेश को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी सैफ ने फोन कर अपने परिजनों और दर्जनों साथियों को बुला लिया।

मौके पर पहुंचे आरोपी के पिता व अन्य ने दिनेश को पटरे व ईंट से मारने पीटने लगे, बचाने का प्रयास कर रही पत्नी व बहन को भी मारने लगे। साथ ही आस-पास पड़े पत्थरो को उठाकर वादी की बाइक को तोड़ डाला। पति को बचाने के लिये पत्नी भागकर समीप स्थित थाने पहुंची। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले गयी।

वहां दूसरे पक्ष द्वारा सुलह समझौते के लिए घंटो दबाव बनाया जाता रहा। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों दिए जाने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बलवा सहित कई धाराओं में मुकदमा सैफ पुत्र मुस्तफ़ा सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: महिला की पिटाई कर की छेड़छाड़, घर से निकाला

संबंधित समाचार