कनपटी पर गोली मारकर व्यापारी की नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अटवा निवासी उत्तम कुमार वर्मा पुत्र स्व. अंबर प्रसाद वर्मा की गुरुवार देर रात कनपटी पर असलहा सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक जहांगीराबाद कस्बे में उत्तम बीज भंडार चलाता था। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने खेत में शव पड़े होने की सूचना …

बाराबंकी, अमृत विचार। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अटवा निवासी उत्तम कुमार वर्मा पुत्र स्व. अंबर प्रसाद वर्मा की गुरुवार देर रात कनपटी पर असलहा सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक जहांगीराबाद कस्बे में उत्तम बीज भंडार चलाता था। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने खेत में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस व डाग स्क्वाड एवं फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मौके पर न तो हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ और न ही टीम को हत्या का कोई सुराग मिला। पुलिस इस प्रकरण को आत्महत्या का रूप दे रही है। उत्तम ने किन कारणों से आत्महत्या की यह भी कुछ साफ नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

आमत्महत्या या हत्या में उलझी गुत्थी

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अटवा निवासी उत्तम कुमार वर्मा की शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर खेत में लाश बरामद हुई। मृतक की दाहिनी कनपटी पर गोली लगी है, जो आर-पार हो गई है। पुलिस को मौके से हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद नहीं हो सका है,किंतु एक कारतूस बरामद हुई है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। उत्तम के हाथ पर गनपाउडर है या नहीं इसके लिए फोरेंसिक टीम ने हाथ का सैंपल लिया है। डाग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंची थी। लेकिन बिना जांच किए ही टीम वापस चली गई। घटनास्थल पर पुलिस को हत्या का कोई सुराग नहीं मिला। जिससे पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। उधर पति-पत्नी में अनबन की चर्चा है। क्षेत्र में चर्चा है कि अगर आत्महत्या है तो जिस गन से गोली चली वह कहां गई। घटना स्थल पर गन का न मिलना हत्या की ओर इशारा कर रहा है। चर्चा यह भी है कि किसी बात को लेकर मृतक के साले ने घर आकर उसको बेज्जत किया था ,जिससे वह क्षुब्ध था। सवाल यह भी उठ रहा है कि उत्तम के पास असलहा व गोलियां कहां से आयीं। फिलहाल जहांगीराबाद पुलिस इस आत्महत्या या हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें –बंद कमरे में सोई महिला की गोली मारकर हत्या , जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार