मेरठ : चार महीने की मासूम पोती को दादी ने पटककर मार डाला, बहू से विवाद के बाद किया खौफनाक कांड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ, अमृत विचार। चार माह की मासूम बच्ची को उसकी ही सगी दादी ने ज़मीन पर पटककर मार डाला। ऐसा उसने अपनी बहू के साथ हुए दहेज़ के झगड़े को लेकर किया। इस कांड के बाद हर शख्स ऐसी हत्यारी दादी किसी की भी न हो ऐसा ही मना रहा है। मिली जानकारी के अनुसार …

मेरठ, अमृत विचार। चार माह की मासूम बच्ची को उसकी ही सगी दादी ने ज़मीन पर पटककर मार डाला। ऐसा उसने अपनी बहू के साथ हुए दहेज़ के झगड़े को लेकर किया। इस कांड के बाद हर शख्स ऐसी हत्यारी दादी किसी की भी न हो ऐसा ही मना रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दहेज के लिए सास का अपनी बहू से विवाद हो गया। दोनों में कहासुनी हुई तो सास ने अपनी पोती को जमीन पर पटक दिया। जमीन पर पटकने से बच्ची को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्ची को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना पुलिस को न पता चले, इसलिए ससुराल वाले पीड़ित बहू को धमकी देते रहे। शनिवार देर रात पीड़िता अपने मायके पक्ष के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

खरखौदा थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी फौजिया (25 साल) की शादी अप्रैल 2020 में लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के बुनकर नगर के रहने वाले सुहैल से हुई थी। फौजिया ने 19 फरवरी को बेटी अनाबिया को जन्म दिया। आरोप है कि बेटी होने के बाद से पति सुहैल और सास सन्नो फौजिया का उत्पीड़न करने लगे। कभी दहेज में दो लाख रुपए की मांग करते तो कभी तलाक देने की धमकी देते।

14 जून को सास सन्नो का अपनी बहु फौजिया से दहेज को लेकर झगड़ा हो गया। तैश में सन्नो ने चारपाई से 4 माह की बच्ची को उठाया और जमीन पर पटक दिया। जिसके बाद बच्ची को गंभीर चोट लगी। 19 जून को बच्ची की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई।

23 जून को सुहैल ने अपनी पत्नी फौजिया को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला का कहना है की बच्ची के पटककर मारने को लेकर सास और अन्य ससुरालियों को बताया तो पति आग बबूला हो गया। पति ने कहा कि एक तो बेटी को जन्म दिया ऊपर से ससुराल पर आरोप लगा रही है। जिसके चलते सुहैल ने पत्नी फौजिया को तीन तलाक देकर निकाल दिया। पीड़ित ने लिसाड़ीगेट थाने में शिकायत करते हुए आरोपी सास सन्नो, पति सुहैल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है की पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। बच्ची की मौत के बाद कोई सूचना नहीं दी गई थी। अब शिकायत आई है पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें –बरेली में अवैध संबंधों में मर्डर: आरोपी बोला- मेरी पत्नी को उसके अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करता था, मौत के घाट उतार दिया

संबंधित समाचार