मुरादाबाद : दोस्तों संग रामगंगा में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम

मुरादाबाद : दोस्तों संग रामगंगा में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम

मुरादाबाद,अमृत विचार। शनिवार को दोस्तों के साथ रामगंगा नदी में नहाने गया नौ साल का बच्चा पानी में डूब गया। यह देख दोस्तों में खलबली मच गई। उन्होंने घर आकर परिजनों को जानकारी दी। इस पर परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और आधी रात तक बच्चे की तलाश करते रहे। रविवार सुबह बच्चे …

मुरादाबाद,अमृत विचार। शनिवार को दोस्तों के साथ रामगंगा नदी में नहाने गया नौ साल का बच्चा पानी में डूब गया। यह देख दोस्तों में खलबली मच गई। उन्होंने घर आकर परिजनों को जानकारी दी। इस पर परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और आधी रात तक बच्चे की तलाश करते रहे। रविवार सुबह बच्चे का शव झाड़ियों में अटका मिला। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पुराना आरटीओ ऑफिस के पास रहने वाले जाकिर हुसैन मऊ में टायर पंचर की दुकान चलाते हैं। उनके परिवार में पत्नी बब्बू के अलावा पांच बच्चे जावेद हुसैन, शायरीन, अली हुसैन, शाहनबी और सन्नू हैं। जाकिर हुसैन का नौ वर्षीय पुत्र अली हुसैन मदरसे का छात्र था। जाकिर ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे अली हुसैन मोहल्ले के बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान सभी बच्चे नहाने के लिए राम गंगा नदी पर चले गए। वहां नहाते समय अली हुसैन और उसका साथी गहरे पानी में चले गए। यह देख वहां मौजूद एक युवक ने दूसरे बच्चे को तो बचा लिया लेकिन अली हुसैन गहरे पानी में बह गया।

इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर सिविल लाइंस पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर रात 12 बजे तक अली हुसैन की तलाश की मगर कोई सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने पर सभी घर लौट आए। रविवार सुबह फिर से बच्चे की तलाश शुरू की गई। रविवार सुबह करीब 10 बजे घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर बच्चे का शव झाड़ियों में उलझा मिला। बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सिविल लाइंस पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने हादसा बताते हुए किसी प्रकार की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया। दोपहर बाद गमगीन माहौल में बच्चे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुलिस की पिस्टल ने तोड़ी खामोशी तो घटा अपराध

ताजा समाचार

बाइकसवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौत-आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया मार्ग 
गर्भपात के लिए लखनऊ गई दुष्कर्म पीड़िता, हाईकोर्ट ने केजीएमयू प्रशासन को दिया था आदेश-जानिए क्या है पूरा मामला 
चार सौ पार का नारा देने वालों को 150 सीटों के लाले पड़े :सुप्रिया श्रीनेत
पीलीभीत: रूस में MBBS कर रहे बेटे की गिरफ्तारी का दिखाया डर और ठग लिए 70 हजार, क्रेडिट कार्ड के नाम पर एक और ठगा 
शराब के लिए नहीं दिए पैसे, तो बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला-ईंट से कुचला शव का सिर  
लखीमपुर खीरी: भीरा पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, 48 घंटे बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार