लखीमपुर-खीरी: बीएसए की फटकार से आहत हुआ प्रधानाध्यापक, फूट-फूटकर रोया, बोला- मेरा अंतिम नमस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पलिया कलां, अमृत विचार: बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के निरीक्षण और फटकार से आहत संविलियन विद्यालय अतरिया के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद अफजल अली अंसारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह न सिर्फ फूट फूटकर रो रहे हैं, बल्कि शर्मिंदगी जताते हुए सभी से अंतिम नमस्कार की है। इससे उनके आहत होने का अंदाजा लग रहा है। उधर बीएसए, ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।

पलिया ब्लॉक के संविलियन विद्यालय अतरिया का गुरुवार को निरीक्षण करने गए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को स्कूल बंद मिला और कक्ष के दरवाजे पर बकरियां देख वह आगबबूला हो गए। तभी मौके पर पहुंचे इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद अफजल अली अंसारी को बीएसए ने जमकर फटकार लगाई। 

इधर, इंचार्ज प्रधानाध्यापक को सोशल मीडिया पर फूट फूटकर रोने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सभी से अंतिम नमस्कार (आत्महत्या) कर लेने की बात कह रहे हैं। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने वायरल वीडियो में कहा है कि आज 16 मई को बीएसए ने सुबह 09.50 बजे उनके विद्यालय में छापा मारा। निरीक्षण करने के बाद उनसे कई सवाल किए और बच्चों से भी पूछा कि टीचर रोज आते हैं या नहीं? यह बात कई बार बच्चों से पूछी।

बीएसए ने बच्चों और स्टाफ के सामने उनसे नेतागीरी करने आदि के आरोप लगाकर जलील किया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बीएसए पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में कमियां होने पर बीएसए को शिक्षक नियमावली के तहत कार्रवाई करनी चाहिए थी, न कि ऐसा व्यवहार करना चाहिए, जिससे शिक्षक की गरिमा तार तार हो। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बेइज्जत होने के बाद दुबारा साथी शिक्षकों एंव बच्चों को मुंह दिखाने में असमर्थता जताकर सभी शिक्षकों को अंतिम नमस्कार किया है। बहरहाल, फूट फूटकर रोने का वीडियो इंचार्ज प्रधानाध्यापक की हताशा बयां कर रहे हैं। इसकी जिले भर में चर्चा आम है।

बीएसए की सफाई भी सोशल मीडिया पर आई 
शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद सकते में आए बीएसए ने अपनी सफाई में निरीक्षण आख्या सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जारी आख्या में बताया गया है कि इंचार्ज प्रधानध्यापक अफजल अली अंसारी हस्ताक्षर करने के बाद विद्यालय से गायब मिले, शिक्षक डायरी भी नहीं प्रस्तुत की गई। कक्षा-सात के बच्चे चन्द्रमा, सूर्य की अंग्रेजी नहीं बता पाये। 

वहीं कक्षा- 6, 7, 8 के बच्चे पहाड़ा भी नहीं सुना सके। विद्यालय में भौतिक परिवेश एवं शैक्षिक स्तर निम्नकोटि का मिला। विद्यालय में बकरी चरती मिलीं। इसके अलावा शिक्षकों का शिक्षण कार्य भी विभाजन नहीं किया गया मिला। अनुपस्थित का कारण पूछने पर अफजल अली अंसारी कोई उत्तर नहीं दे सके। वहीं मध्यान्ह भोजन मे दूध व फल का वितरण नहीं किया गया। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन भी नहीं बनता मिला। बीएसए ने स्वयं शिक्षक पर अपने साथ अभ्रदता करने का आरोप लगाया है।

संविलियन विद्यालय अतरिया का रूटीन निरीक्षण किया था। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए। काफी देर बाद वह आए तो उनसे जो जानकारी मांगी गई, वह नहीं दे पाए। विद्यालय में कई खामियां पाई गई हैं, जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक के वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। निरीक्षण में पूछतांछ इंचार्ज से ही की जाती है। इसमें किसी को आहत करने का उद्देश्य नहीं होता। बच्चों व स्टाफ के सामने बेइज्जत करने का आरोप निराधार है---प्रवीण कुमार तिवारी, बीएसए।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: स्कूल की छात्राओं से अश्लील हरकत करता था शिक्षामित्र, गिरफ्तार

संबंधित समाचार