उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं में 27 जून को उपवास पर बैठेंगे कांग्रेसी, यह है वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड की 70 विधानसभा क्षेत्रो में कल यानि 27 जून को कांग्रेस के दिग्गज और कार्यकर्ता उपवास पर बैठेंगे। दरअसल अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने यह फैसला लिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि 27 जून को पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना के विरोध में उपवास …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड की 70 विधानसभा क्षेत्रो में कल यानि 27 जून को कांग्रेस के दिग्गज और कार्यकर्ता उपवास पर बैठेंगे। दरअसल अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने यह फैसला लिया है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि 27 जून को पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना के विरोध में उपवास करने जा रही है। सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, क्योंकि कई युवाओं ने पूर्व में सेना भर्ती दी थी जिसमें सिर्फ उनके लिखित परीक्षा या किसी का मेडिकल होना बाकी था लेकिन उनकी भर्ती को रद्द कर दिया गया है जो की देश के युवाओं के साथ बड़ा छलावा है।

यशपाल आर्य ने अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए काला कानून बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है ताकि केंद्र सरकार इस योजना को वापस ले और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके। इसी बात पर 27 जून को प्रदेश की 70 विधानसभाओं में उपवास पर विरोध दर्ज किया जाएगा।

संबंधित समाचार