आजमगढ़: दरोगा पर भड़के धर्मेंद्र यादव, चिल्‍लाकर बोले- हाऊ कैन यू रोक, वीडिओ वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद यादव आजमगढ़ की सदर सीट से चुनाव हार गये हैं, आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुये उपचुनाव में यहां पर भाजपा उम्मीदवार दिनेशलाल यादव निरहुआ ने उन्हें हरा दिया है। उपचुनाव हारने वाले धर्मेंद्र यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडिओ …

आजमगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद यादव आजमगढ़ की सदर सीट से चुनाव हार गये हैं, आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुये उपचुनाव में यहां पर भाजपा उम्मीदवार दिनेशलाल यादव निरहुआ ने उन्हें हरा दिया है। उपचुनाव हारने वाले धर्मेंद्र यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडिओ में धर्मेंद यादव स्ट्रांगरूम में जाने की बात करते हुये दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी व दरोगा ने उन्हें अन्दर जाने से रोक दिया । जिस पर वह अंग्रेजी में पुलिस वालों से सवाल करते हैँ, यहीं पर उनका सवाल कुछ गड़बड़ा जाता है,जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल धर्मेंद यादव अन्दर जाने की जिद करते हुये कुछ शब्द अंग्रेजी के तो कुछ शब्द हिन्दी के बोलते हैं,वीडियो में वह पुलिस वाले से पूंछते हैं कि ‘हाऊ कैन यू रोक’। दरअसल, आजमगढ़ में हुये उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को भाजपा प्रत्याशी दिनेशलाल यादव निरहुआ ने हराया है। यहां पर भाजपा उम्मीदवार को 312768 वोट मिले थे, वहीं सपा प्रत्याशी को 304089 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी दिनेशलाल यादव निरहुआ ने करीब आठ हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें:-आजमगढ़: शाह आलम ने धर्मेंद्र यादव पर बोला हमला, कहा- इस बार सपा हारेगी और बसपा जीतेगी

संबंधित समाचार