बरेली: 10 नए होटलों का निर्माण शुरू, 1016 लोगों को मिलेगा रोजगार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। होटल इंडस्ट्री में भी लोग खूब निवेश कर रहे हैं। शहर समेत जनपद भर में 2017 की रिपोर्ट के अनुसार 107 होटल हैं। वर्तमान में इनकी संख्या 200 से अधिक है। 10 नए होटलों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। निवेशकों ने नई पर्यटन नीति के तहत होटल निर्माण को …

बरेली, अमृत विचार। होटल इंडस्ट्री में भी लोग खूब निवेश कर रहे हैं। शहर समेत जनपद भर में 2017 की रिपोर्ट के अनुसार 107 होटल हैं। वर्तमान में इनकी संख्या 200 से अधिक है। 10 नए होटलों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। निवेशकों ने नई पर्यटन नीति के तहत होटल निर्माण को लेकर पंजीकरण के लिए आवेदन किया है।

विभाग ने आवेदन स्वीकार करके इनके पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी होटल बनने के बाद प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से 1016 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस क्षेत्र में 196.38 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। इसमें सबसे अधिक 98 करोड़ की लागत से मीरगंज के ग्राम खिरका, टोल नाका के पास होटल का निर्माण किया जा रहा है। नई पर्यटन नीति में आवेदकों को पांच साल तक होटल संचालित करना होगा। इसके बाद इन्हें 10 से 20 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा।

पर्यटन विभाग जिले में होटल की संख्या बढ़ाने में लगा हुआ है। पर्यटन नीति-2018 के अनुसार होटल संचालकों को 10 से 20 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। पंजीकरण की कतार में लगे होटल में 10 निर्माणाधीन हैं, जबकि पीलीभीत रोड स्थित ग्राम मुड़िया अहमद नगर स्थित पांच सितारा होटल रेडिसन वर्तमान में संचालित है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंजीकृत होटल स्वामियों को पांच साल तक होटल संचालित रखना होगा, इसके बाद इन्हें सब्सिडी प्रदान की जाएगी। ऐसा न करने पर निर्माण के दौरान उन्हें मिली टैक्स आदि में छूट की रिकवरी भी होगी।

ये हैं निर्माणाधीन होटल

  • सिक्का प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, लोहिया विहार सीबीगंज
  • छावड़ा एसोसिएट्स, करमपुर चौधरी नैनीताल रोड
  • निर्मला गार्डन, ग्राम सैदपुर कनी देवचरा
  • विनायक होटल एडं रिसोर्ट, सैदपुर हाकिंस मिनी बाईपास रोड
  • होटल स्पर्श इन, विलवा नैनीताल रोड
  • होटल द गोल्डन ब्लोसम, फरीदपुर
  • होटल रेडियन्स बरेली
  • ग्रीन वैली होटल एंड रिसोर्ट, 10 परसाखेड़ा रामपुर रोड
  • होटल रमाडा इन्कोर, सिविल लाइन
  • होटल मैरियट टोल नाका, ग्राम खिरका, मीरगंज

होटल के लिए निवेशकों ने आवेदन किए हैं। आवेदनों के आधार पर पंजीकरण का कार्य चल रहा है। जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा। जिन होटलों का पंजीकरण होना है, उनमें से अधिकांश निर्माणाधीन हैंब्रजपाल सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, बरेली एवं मुरादाबाद मंडल।

यह भी पढ़ें- बरेली: अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

संबंधित समाचार