लखनऊ : होमगार्ड जवानों को ड्यूटी भत्ते के बराबर मिलेगा प्रशिक्षण भत्ता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने होमगार्ड जवानों को 786 ड्यूटी भत्ते के समान भत्ता देगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी मिली। बता दें कि अभी तक उप्र होमगार्ड्स को रोजाना ड‌्यूटी भत्ता 786 और प्रशिक्षण में भेजे जाने पर उन्हें 260 रुपये प्रतिदिन भत्ता दिया …

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने होमगार्ड जवानों को 786 ड्यूटी भत्ते के समान भत्ता देगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी मिली। बता दें कि अभी तक उप्र होमगार्ड्स को रोजाना ड‌्यूटी भत्ता 786 और प्रशिक्षण में भेजे जाने पर उन्हें 260 रुपये प्रतिदिन भत्ता दिया जाता है। जिससे होमगार्ड्स जवानों को प्रशिक्षण में भाग लेने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

लिहाजा, होमगार्ड्स स्वयंसेवकों और अवैतनिक अधिकारियों को शांति सुरक्षा व्यवस्था की बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर ज्यादातर कार्यकुशल व दक्षतापूर्ण बनाने के मकसद से निर्धारित ड्यूटी भत्ते के बराबर प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा। ऐसे में प्रशिक्षण व ड्यूटी भत्ता की समानता में होमगार्ड जवानों में प्रशिक्षण के प्रति रूचि बढ़ेगी। इसके अलावा उनका मनोबल भी बढ़ेगा। वह पूरे मन से प्रशिक्षण हासिल करेंगे। यही नहीं वह दायित्वों का निर्वाह कुशलतापूर्वक से करेंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ : कानून व्यवस्था की बागडोर संभालने के साथ राह सुगम बना रहे होमगार्ड

 

संबंधित समाचार