गोरखपुर : पुलिस पर शातिर अपराधी ने की फायरिंग, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार
गोरखपुर, अमृत विचार । जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दर्जन भर से ज़्यादा मुकदमों में लिप्त शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद के हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के व सन्तकबीर नगर जिले के सीमावर्ती गांव देवरिया के पास आज सुबह हरपुर-सिकरीगंज थाना …
गोरखपुर, अमृत विचार । जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दर्जन भर से ज़्यादा मुकदमों में लिप्त शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के व सन्तकबीर नगर जिले के सीमावर्ती गांव देवरिया के पास आज सुबह हरपुर-सिकरीगंज थाना पुलिस की संयुक्त गश्त के दौरान एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। जिसमे पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज कराया जा रहा है।
बता दें कि बुधवार सुबह थाना हरपुर बुदहट के प्रभारी निरीक्षक मय हमराह व थानाध्यक्ष सिकरीगंज मय टीम के रात में पेट्रोलिंग कर रहे थे। देवरिया गांव के पास संतकबीर नगर की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार तेजी से आ रहा था। संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर वह रुका नही और पुलिस बल पर फायर करते हुए भागने लगा।
प्रभारी निरीक्षक हरपुर बुदहट मय हमराह द्वारा आस पास के थानों को सूचित करते हुए उसका पीछा किया गया। इस दौरान जवाबी कार्यवाही में वह व्यक्ति घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल की शिनाख्त शातिर अपराधी रणजीत यादव उर्फ सोखा पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी उसरापार थाना महुली जनपद संतकबीर नगर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश के ऊपर बस्ती,सन्त कबीर नगर और गोरखपुर में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे हैं।
पुलिस ने रणजीत यादव के पास से एक 315 बोर तमचा,1 मिस कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, सफेद धातु का 8 जोड़ा पायल,1 लाकेट,2सिक्के, 29 जोड़ी बिछिया,3 अगुंठी,1 ताबिज, पीली धातु की 1 अगुंठी,2 जोड़ी कान की बाली,1जोड़ी कान का टाप, 01 ओम का लाकेट,2 नाक की कील,1 नथिया एवम 2 एंड्रायड मोबाइल सहित एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: पुलिस और गोतस्करों में मुठभेड़, 20 हजार का इनामी मोहसिन गिरफ्तार…एक फरार
