गाज़ियाबाद : पत्नी पर चाकू से किए कई वार, खुद थाने में हुआ हाज़िर, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाज़ियाबाद, अमृत विचार। यूपी के गाज़ियाबाद में एकज दिलदहला देने वाला वाकया सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर चाक़ू से कई वार किए और फिर खून सने कपड़ों में चाक़ू के साथ खुद ही थाने पहुँच गया। शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर महज़ इसलिए लहूलुहान कर दिया क्योंकि वह …

गाज़ियाबाद, अमृत विचार। यूपी के गाज़ियाबाद में एकज दिलदहला देने वाला वाकया सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर चाक़ू से कई वार किए और फिर खून सने कपड़ों में चाक़ू के साथ खुद ही थाने पहुँच गया।

शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर महज़ इसलिए लहूलुहान कर दिया क्योंकि वह उसकी बात नहीं मानती थी। यहां के थाना नंदग्राम में रोजाना की तरह लोग अपनी शिकायतें लेकर आ रहे थे और पुलिसकर्मी उन सभी लोगों से बात करने में व्यस्त थे। तभी थाने में एक 65 साल का बुजुर्ग व्यक्ति हाथ में खून सना चाकू लेकर पहुंचा। उसने कहा वह अपनी पत्नी की हत्या कर आया है और पुलिस उसे हिरासत में ले। बुजुर्ग ने कहा कि मुझे जेल भेज दो, 44 साल से क्लेश चल रहा था, आज खत्म कर दिया। इस बुजुर्ग का नाम अब्दुल राउफ बताया जा रहा है।

अब्दुल के हाथ में चाकू देख पुलिस उसे साथ लेकर हिंडन विहार में उसके घर पहुंची तो पता चला कि उसने चाकू से चार बार प्रहार करके अपनी 62 साल की पत्नी रईसा को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी अब्दुल मूलरूप से बागपत के लुहारी सराय का निवासी है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि, शादी के 44 साल बाद भी रईसा (अब्दुल की पत्नी) मेरा कहा नहीं मानती है और वो हमेशा अपने मायके वालों के कहने पर चलती है। सुबह करीब दस बजे वो मुझसे मायके जाने की जिद करने लगी। मैंने बार-बार मना किया लेकिन वो जिद पर अड़ी रही जिसके बाद गुस्से में चाकू उठाया और उसपर पांच बार हमला कर दिया। पत्नी को मारा हुआ जानकर अब्दुल खुद ही थाने चला आया।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : नशेड़ी ने बुजुर्ग को पीटकर किया लहूलुहान

संबंधित समाचार