लखनऊ : लेखराज मेट्रो स्टेशन से छात्र ने लगाई छलांग, हालात नाजुक
लखनऊ । राजधानी के लेखराज मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से शुक्रवार सुबह एक छात्र ने छलांग लगा दी। इससे मेट्रो स्टेशन के आसपास हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मेडिकल रिपोट के मुताबिक, छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें …
लखनऊ । राजधानी के लेखराज मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से शुक्रवार सुबह एक छात्र ने छलांग लगा दी। इससे मेट्रो स्टेशन के आसपास हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मेडिकल रिपोट के मुताबिक, छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता दें कि सरोजनीनगर थानाक्षेत्र के आजादनगर निवासी अंकित सिंह शुक्रवार की सुबह घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था। सुबह तकरीबन 11 बजे वह लेखराज मेट्रो स्टेशन पर उतर गया और वहां करीब 15 मिनट तक एक किनारे बैठा रहा। इसी बीच वह स्टेशन की दीवार पर चढ़ गया और नीचे छलांग लगा दी। मौजूद लोगों ने फौरन घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जख्मी हालत में अंकित को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने अंकित के पिता ज्ञान सिंह को भी सूचना दी है. फिलहाल छात्र ने यह कदम क्यों उठाया है। अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: फर्म कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
