बाराबंकी: बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच हुई जमकर मारपीट, कई जख्मी
रामसनेहीघाट/बाराबंकी। खेल-खेल में बच्चों के बीच हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि। दो परिवारों के बीच जमकर मार पीट हुआ। मामले में महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राम सनेही घाट क्षेत्र के ग्राम तिवारी पुर मैहौरा निवासी सावित्री देवी पत्नी राम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है …
रामसनेहीघाट/बाराबंकी। खेल-खेल में बच्चों के बीच हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि। दो परिवारों के बीच जमकर मार पीट हुआ। मामले में महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राम सनेही घाट क्षेत्र के ग्राम तिवारी पुर मैहौरा निवासी सावित्री देवी पत्नी राम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती एक जुलाई को उसके व गांव के अनिल यादव,गंगा बक्श व उनकी पत्नी गुड़िया के बच्चो- बच्चो में खेल के बीच विवाद हो गया।
अनिल यादव,गंगा बक्श व उनकी पत्नी गुड़िया के यहां शिकायत लेकर पहुंची तो भद्दी भाषा का उपयोग करते हुए उनके घर के लोग हमलावर हो गए और उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इस दौरान सावित्री व उसकी बेटी सुमित्रा पर तीन चार लोगों ने धार दार हथियार से हमला कर दिया। जिससे माँ बेटी को गम्भीर चोटे आई। चौकी हथौन्धा प्रभारी ने आलोक सिंह ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: तिवारीपुर पुलिस पर महिला ने लगाया मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई न करने का आरोप
