Video : ओवैसी बोले- तुम मुसलमानों के बच्चों को पंचर बनाते देखना चाहते हो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य की शिवराज चौहान सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने उन्होंने कहा कि तुम मुसलमानों के बच्चों को टायर पंचर बनाते देखना चाहते हो। तुम बर्दाश्त नहीं कर सकते कि …

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

इस मौके पर उन्होंने राज्य की शिवराज चौहान सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने उन्होंने कहा कि तुम मुसलमानों के बच्चों को टायर पंचर बनाते देखना चाहते हो। तुम बर्दाश्त नहीं कर सकते कि मुसलमान का बच्चा डॉक्टर, IAS, IPS, इंजीनियर बन जाए।

ओवैसी ने कहा कि इक़्तिदार आता-जाता रहेगा लेकिन बीजेपी वालों बताओ, मध्य प्रदेश के सेंधवा और खरगोन में मुसलमानों के घरों पर किस क़ानून के तहत बुलडोजर चलाया गया?

ओवैसी बोले , सुनो! तुम मुसलमानों को हमेशा टायर का पंचर बनाता देखना चाहते हो, असदुद्दीन ओवैसी ये पैग़ाम देने आया है टायर का पंचर अगर बाप बनाता है तो बेटा गाड़ी ख़रीद कर गाड़ी चलाएगा।

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि आप लोग कहते हैं कि मुसलमान जज्बाती हैं। उन्होंने कहा कि जो नफरत करते हैं मुसलमानों से, कहते हैं कि गरीब है पढ़ता नहीं है। ओवैसी ने कहा कि मैं ( मुसलमान) इस लिए गरीब हूं कि तुमने गरीबी मेरा मुकद्दर बनाकर रख दिया। अगर मैं गरीब हूं, मेरे बच्चे-बच्चियां नहीं पढ़ते, इसलिए नहीं पढ़ते कि तुम मेरी औलाद को पढ़ाना नहीं चाहते।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में अव्वल प्राइमरी में केवल चार फीसद हमारे बच्चे और बच्चियों इनरोल्ड हैं। सेकंड लेवल पर सिर्फ 3.7 फीसद हैं। हायर सेकेंड्री लेवल पर 3.44 फीसद हैं। वहीं हायर एजूकेशन में पूरे मध्य प्रदेश में 21 लाख 80 हजार के करीब बच्चे तालीम हासिल करते हैं। उन्होंने पूछा इसका जिम्मेदार कौन है।

ये भी पढ़ें : Video : वर्षों ने नहीं बनीं जर्जर सड़क, गड्‌ढे में बनाया गोवा का बीच, फिर किया छमा छम डांस

संबंधित समाचार