सीतापुर: छह जुलाई को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, 13 परीक्षा केंद्रों पर 5376 परीक्षार्थी होंगे शामिल
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त प्रवेश परीक्षा, बीएड के आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें अवगत कराया गया कि यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से दोपहार 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक चलेगी। इस जनपद में कुल …
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त प्रवेश परीक्षा, बीएड के आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें अवगत कराया गया कि यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से दोपहार 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक चलेगी। इस जनपद में कुल 13 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। जिसमें 5376 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे।
परीक्षा सकुशल सम्पन्न करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए केन्द्र प्रतिनिधि स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षको की नियुक्ति की जा चुकी है। साथ ही नकलविहिन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए सचल दलों की व्यवस्था की गयी है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा. राजीव दीक्षित ने प्रत्येक केन्द्र पर पुलिस व्यवस्था एवं सुरक्षा से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।
जनपद समन्वयक डा0 राजीव द्विवेदी ने बताया कि नियुक्ति कर्मियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों के दायित्वों से अवगत कराया एवं परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने परीक्षा को सकुशल नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र से 500 मीटर की दूरी तक सभी फोटोस्टेट, साइबर कैफे आदि की दुकानें बंद रहेगी।
उन्होंनें कहा कि परीक्षार्थियों के लिए पीने के लिए स्वच्छ पेयजल ,साफ-सफाई, विद्युत आदि की व्यवस्था एक दिन पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक केन्द्र पर सीसीटीवी व्यवस्था के साथ ही समस्त संलग्न कर्मचारियों का पहचान पत्र जारी करते हुए इसकी सूचना जनपद के समन्वयक के पास उपलब्ध करा दी जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, उप नोडल अधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक एवं केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-149 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, 63 हजार 146 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
