सोनभद्र: सोन नदी पुल पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो होमगार्डों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित सोन नदी पुल पर तेज रफ्तार कार के टक्कर होने से बाइक सवार दो होमगार्डों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महुआव कला निवासी दीनानाथ (40) और लालमणि (45) अदलगंज थाना चोपन में होमगार्ड …

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित सोन नदी पुल पर तेज रफ्तार कार के टक्कर होने से बाइक सवार दो होमगार्डों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महुआव कला निवासी दीनानाथ (40) और लालमणि (45) अदलगंज थाना चोपन में होमगार्ड थे।

सोमवार की रात उनकी ड्यूटी ओबरा थाना में लगाई गई थी। मंगलवार तड़के पांच बजे के करीब दोनों बाइक से ड्यूटी करने के बाद घर के लिए वापस हो रहे थे। दोनों जैसे ही सोन नदी पुल पर पहुंचे कि सामने एक ट्रक खड़ी दिखाई दी। ट्रक से पास लेने के लिए पीछे नजर घुमाई तो देखा कि एक कार तेजी से आ रही थी।

कार से बचने के लिए ट्रक के पीछे ही बाइक को रोक दी लेकिन तब तक कार दोनों को सीधी टक्कर मारते हुए खड़ी ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद कार चालक दुर्घटना स्थल से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दिया।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, तीन घायल

संबंधित समाचार