लखनऊ : सिपाही के बेटे की करतूत पर युवती को मिली सजा…जानें फिर क्या हुआ
लखनऊ । राजधानी में सिपाही बेटे ने ऐसी करतूत की जिसकी सजा युवती को भुगतनी पड़ी। पहले तो वह युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने शादी करने से मना कर दिया। जब युवती की शादी दूसरी जगह तय हो गई तो रिश्तेदारों …
लखनऊ । राजधानी में सिपाही बेटे ने ऐसी करतूत की जिसकी सजा युवती को भुगतनी पड़ी। पहले तो वह युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने शादी करने से मना कर दिया।
जब युवती की शादी दूसरी जगह तय हो गई तो रिश्तेदारों को युवती की एडिट फोटो भेजकर शादी तुडवा दी। बता दें विरोध करने पर आरोपी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूल करने लगा। गुरुवार को युवती की शिकायत गोमतीनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस सम्बन्ध में गोमतीनगर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज जनपद के इटिहा इब्राहिमपुर हंडिया निवासी सूर्य प्रताप सिंह अमेठी जनपद में बतौर हेड कांस्टेबल हैं। उनके बेटे सुधीर के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज है।
आरोप है कि गोमतीनगर निवासी युवती का किसी अन्य पुरुष के साथ एडिट फोटो रिश्तेदारों के व्हाट्सएप नंबर पर शेयर किया था। इससे युवती की शादी टूट गई। साथ ही एडिट फोटो वीडियो वायरल की धमकी देकर पांच लाख रुपये की डिमांड कर रहा था।
पीड़िता ने विरोध जताया तो गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकियां दी थी। हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। गुरुवार को पुलिस ने सुधीर को गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है।
फर्जी सर्टिफिकेट और नंबर बदल करता था फोन
पीड़िता के मुताबिक, नौकरी के नाम पर कई कागजातों पर दस्तखत करवाया था। जिनकी मदद से उसका फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनावा लिया। इतना ही नहीं नंबर बदल-बदल कर फोन करता और न उठाने पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था।
यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस का मुखबिर पिता, इलाके में बेटा बेच रहा तमंचा
