संभल डिविजन में 110 लोगों पर करोड़ों की आरसी जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संभल, अमृत विचार। जिले में लोगों से बिजली बिल वसूलना बिजली निगम के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी के लिए भी चुनौती बन रहा है। इससे लेकर जिलाधिकारी ने बुधवार बिजली निगम को जिलेभर के अधिकारियों के साथ बैठक कर नए कनेक्शन और बकायेदारों से वसूली व आरसी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के बारे …

संभल, अमृत विचार। जिले में लोगों से बिजली बिल वसूलना बिजली निगम के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी के लिए भी चुनौती बन रहा है। इससे लेकर जिलाधिकारी ने बुधवार बिजली निगम को जिलेभर के अधिकारियों के साथ बैठक कर नए कनेक्शन और बकायेदारों से वसूली व आरसी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी थी। इसमें निगम ने सो अधिक लोगों की आरसी जारी की है।

बिजली निगम का लोगों पर करोड़ों का बकाया है जिसे लेकर बिजली निगम के लोगों की रात दिन मेहनत के बाद भी बकाया की वसूली नहीं हो पा रही है। जिसे लेकर जिला अधिकारी मनीष बंसल विभाग के लोगों के साथ बैठकर वसूली में आने वाली परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली। निगम को बकायेदारों की आरसी जारी करने के आदेश भी दिए।

गुरुवार को संभल डिविजन से 110 उपभोक्ताओं की आरसी जार की गई है। डीएम ने तहसीलदारों से उनके तहसीलों के अंतर्गत आरसी के सापेक्ष कितनी विद्युत राजस्व वसूली हुई है। इसके विषय में जानकारी मांगी है। तहसीलदार गुन्नौर को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत आरसी के सापेक्ष की कितनी राजस्व वसूली अब तक की गई है। उसका रिकॉर्ड को प्रेषित करें।

समस्त तहसीलदार बोर्ड ऑफ रेवेन्यू पोर्टल पर अपनी प्रगति अपलोड करें। जनपद में जितनी आरसी जारी हुई हैं, उन आरसी की तिथि एवं आरसी जारी होने के बाद कितना पैसा जमा हो चुका है। उसकी जानकारी एक्सईएन विद्युत अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएं तथा आरसी की सूची तीनों तहसीलों के तहसीलदारों को ईमेल के माध्यम से भी भिजवा दें। उन्होंने कहा कि जो वसूली हुई है उसको पोर्टल पर दर्ज कराएं।

लाइन लॉस को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें सुधार लाएं। जल्द जल्द लाइन लॉस बंद होनी चाहिए। ऑनलाइन मीटर खराब होने की शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिन उपभोक्ताओं के मीटर खराब हो गए हैं एवं उनके घर मीटर के माध्यम से बिजली नहीं पहुंच पा रही है, और अन्य माध्यम से बिजली का उपयोग कर रहे हैं। उन पर जुर्माना नहीं डालें। ओटीएस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए। साथ ही डीएम ने ओटीएस योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए डीएसओ का आदेश दिए कि राशन डीलर की दुकानों पर ओटीएस से संबंधित एक फ्लेक्सी बनवाकर लगवाया जाएं।

संबंधित समाचार