रायबरेली: क्लस्टर बैठक में जमीन पर बैठाने को लेकर आशा बहुओं का फूटा गुस्सा, किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। ऊंचाहार सीएचसी में आयोजित क्लस्टर बैठक में जमीन पर आशा बहुओं को बैठाने के बाद उनके सब्र का पैमाना छलक गया और आशा बहुओं ने जमकर हंगामा किया है। शुक्रवार को सभागार में सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल की अध्यक्षता में क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें एएनएम व आशा बहुएं मौजूद …

रायबरेली। ऊंचाहार सीएचसी में आयोजित क्लस्टर बैठक में जमीन पर आशा बहुओं को बैठाने के बाद उनके सब्र का पैमाना छलक गया और आशा बहुओं ने जमकर हंगामा किया है।

शुक्रवार को सभागार में सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल की अध्यक्षता में क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें एएनएम व आशा बहुएं मौजूद थी। बैठक की शुरुआत में ही आशा बहुओं ने हंगामा काटना शुरू कर दिया, जिस सभागार में बैठक आयोजित की गई थी, वहां आशा बहुओं को भीषण गर्मी के बीच फर्श पर बैठाया गया था।

आशा बहुओं का आरोप था कि उनसे लगातार काम लिया जा रहा है। यहां तक की अवकाश के दिन रविवार को भी उन लोगों की किसी न किसी कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई जा रही है। लेकिन पिछले पांच महीने से उन लोगों द्वारा किये गए किसी भी कार्य का भुगतान नहीं किया गया।

उनका ये भी आरोप था कि अगर उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति इलाज कराने सीएचसी आता है तो उसके साथ सीएचसी स्टाफ द्वारा सौतेला व्यवहार किया जाता है। सीएचसी से न ही दवा दी जाती हैं और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने को कहकर भेज दिया जाता है।

अब ऐसे में ग्रामीणों कैसे सीएचसी में समुचित इलाज सम्भव हो पायेगा। इसके अलावा भी क़ई अन्य मुद्दों की शिकायत आशा बहुओं द्वारा की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. शुभकरन, डॉ. महमूद अख्तर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पढ़ें-बलिया : आशा बहुओं ने अपने पारिश्रमिक को लेकर उठाई आवाज

संबंधित समाचार