Sangram Singh और Payal Rohatgi की शादी की रस्में हुई शुरू, प्यार में डूबता दिखा कपल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। इंडस्ट्री के पॉवर कपल संग्राम सिंह और पायल रोहतगी जल्द ही शादी करने वाले हैं। कपल्स की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। पायल और संग्राम सोशल मीडिया पर अपनी शादी की रस्मों की फोटोज शेयर कर रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में कपल ने लिखा, ”अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत …

मुंबई। इंडस्ट्री के पॉवर कपल संग्राम सिंह और पायल रोहतगी जल्द ही शादी करने वाले हैं। कपल्स की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं।

पायल और संग्राम सोशल मीडिया पर अपनी शादी की रस्मों की फोटोज शेयर कर रहे हैं।

फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में कपल ने लिखा, ”अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत सफर की शुरुआत कर रहें हैं, आफ सभी की दुआओं और आशीर्वाद की उम्मीद।”

फोटो में आप देख सकते हैं पायल ने एक खूबसरूत मरून रंग के लहंगा पहना हैं। वहीं संग्राम सिंह क्रीम कलर के कुर्ता पजामा कैरी किया हैं।

पायल का लहंगा डिजाइनर ब्रांड स्टडी बाई जनक का है और मेकअप आंचल वर्मा ने किया है।

वहीं, संग्राम सिंह की आउटफिट की बात भी करें तो इस भी उसी डिजाइनर ने बनाया है।

एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आई थी। जिनमें वो हाथों में मेहंदी लगाए नजर आ रही थी।

आपको बता दें कि ये जोड़ा 9 जुलाई को आगरा में शादी के बंधन में बंधने वाला है।

पढ़ें-पलक तिवारी ने कराया Latest Photoshoot, साड़ी में एक्ट्रेस लगी बला की खूबसूरत

संबंधित समाचार