बहराइच: सुभद्रा कुमारी चौहान के जीवन पर आधारित बाल महोत्सव का आयोजन होगा कल
बहराइच। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज परिसर में रविवार को भारतेंदु नाट्य अकादमी और जन सांस्कृतिक एवम सामाजिक विकास संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले बाल नाट्य प्रस्तुति अब रविवार को आयोजित होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शुक्रवार को भाषण के दौरान गोली मारकर …
बहराइच। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज परिसर में रविवार को भारतेंदु नाट्य अकादमी और जन सांस्कृतिक एवम सामाजिक विकास संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले बाल नाट्य प्रस्तुति अब रविवार को आयोजित होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शुक्रवार को भाषण के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसको लेकर देश में एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। राष्ट्रीय शोक के चलते बहराइच के महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज परिसर में भारतेंदु नाट्य अकादमी और जन सांस्कृतिक एवम सामाजिक विकास संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले बाल नाट्य उत्सव को टाल दिया गया है।
संस्थान के बृजेंद्र पाण्डेय और जसवीर सिंह ने बताया कि अब बाल नाट्य उत्सव का आयोजन रविवार को शाम 6.30 बजे से होगा। जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र रहेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ भारतीय नाट्य अकादमी के निदेशक दिनेश खन्ना, विशेष सचिव आनंद कुमार, सचिव शिशिर और प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम शामिल होंगे।
पढ़ें-बाराबंकी: राज्यमंत्री ने किया स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन, 362 लोगों का हुआ निशुल्क परीक्षण
