गौतम बुद्ध नगर: NBCC के पूर्व CGM के आवास पर CBI और IT ने मारा छापा, करोड़ों की ज्वेलरी और कैश बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में CBI और Income Tax department के अफसरों ने नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (NBCC) के पूर्व CGM डीके मित्तल का घर नोएडा के सेक्टर-19 में स्थित हैं बता दें कि उनके आवास पर छापेमारी की गई हैं। छापेमारी के दौरान पूर्व CGM के आवास से अब तक एक करोड़ रुपये कैश …

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में CBI और Income Tax department के अफसरों ने नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (NBCC) के पूर्व CGM डीके मित्तल का घर नोएडा के सेक्टर-19 में स्थित हैं बता दें कि उनके आवास पर छापेमारी की गई हैं। छापेमारी के दौरान पूर्व CGM के आवास से अब तक एक करोड़ रुपये कैश और एक करोड़ रुपये की कीमत की ज्वेलरी बरामद हुई है। बता दें कि छापेमारी के दौरान बरामद हुए कैस और ज्वैलरी का ब्योरा CGM नहीं दे सके।

मामले को लेकर Income Tax department के अफसरों ने बताया कि अभी पैसों की काउंटिंग जारी है। एक करोड़ की रकम के कारण पैसा गिनने वाली मशीन मंगवाई गई है। बताया गया कि शुक्रवार से सर्च कंडक्ट की गई यह अभी भी जारी है। इस दौरान कई दस्तावेज भी मिले हैं। जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

कैस की ज्यादा बरामदगी के कारण Income Tax department के अधिकारियों ने बताया कि रात में दो मशीने मंगवाई गई थी, और अब एक और मशीन मंगवाई गई है। कैश की गिनती की जा रही है। सुबह से अब तक एक करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश मिल चुका है। साथ ही एक करोड़ की ज्वेलरी भी मिली है। इसके अलावा प्रापर्टी के कई दस्तावेज मिले है। जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

CGM के घर पर ज्वाइंट आपरेशन

बता दें कि NBCC के पूर्व CGM डीके मित्तल पर करप्शन का मामला है। जिसकी जांच CBI कर रही है। करप्शन के मामले में जांच के लिए CBI की टीम देर रात से ही घर पर डेरा डाले हुए है। जांच के दौरान कैश मिलने पर इनकम टैक्स विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई। मामले को बता दें कि एक से डेढ़ घंटे पहले ही इनकम टैक्स टीम सेक्टर-19 स्थित CGM के घर पहुंची।

पढ़ें-कानपुर: विजिलेंस और CBI ने EPFO के क्षेत्रीय कार्यालय में मारा छापा, शिकायत मिलने पर पहुंची टीम

संबंधित समाचार