काशीपुर: पहले फेसबुक में की दोस्ती फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती कर पहले युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद युवक उसे एक होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। निकाह कर दहेज में क्रेटा कार व 20 लाख रुपये की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर …

काशीपुर, अमृत विचार। एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती कर पहले युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद युवक उसे एक होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। निकाह कर दहेज में क्रेटा कार व 20 लाख रुपये की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

काशीपुर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी जान पहचान फेसबुक के जरिए जुनैद निवासी फतेह उल्लाह गंज कुरैशियान तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद से हुई थी। इसके बाद जुनैद ने उससे मेल जोल बढ़ाया और 18 जुलाई 2015 को ईद पर उसको एक होटल लेकर गया। ईद की दावत के नाम से धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई।

बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर उसने एतराज किया तो बदनामी का डर दिखाकर और शादी का झांसा देकर चुप रहने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद जुनैद आये दिन उससे इसी प्रकार जबरन संबंध बनाता रहा। जिससे वह गर्भवती हो गई। जुनैद ने बदनामी का डर दिखाकर उसका गर्भपात करा दिया। शादी की बात करने पर बहाने बनाकर टालता रहा। 10 नवंबर 2021 को जुनैद ने धोखे से उसको एक रेस्टोरेन्ट बुलाया और फिर दुष्कर्म किया। उसने जुनैद से शादी करने को कहा तो बदनाम करने की धमकी देने लगा।

इसके बाद उसने जुनैद से मिलने से मना कर दिया और शिकायत करने की बात की तो 12 नवंबर 2021 को जुनैद उसके घर पर तीन अन्य व्यक्तियों के साथ आया और गांव वालों के सामने उससे निकाह कर लिया। उसके बाद वह उसे लेने नहीं आया। लेने आने को कहा तो आरोपी ने जान से मारने व तेजाब डालने की धमकी दी। इसके बाद जुनैद ने गाली गलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया।

संबंधित समाचार