गोरखपुर : सीएम योगी के दौरे की डीएम-एसएसपी ने परखी व्यवस्था
गोरखपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश,एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने अपने मातहतों के साथ सीएम योगी के 12 जुलाई को गोरखपुर आगमन तथा 13 जुलाई को विभिन्न स्थानों पर संभावित कार्यक्रम स्थलो का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । शनिवार को डीएम कृष्ण करुणेश,एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने मुख्य मंत्री …
गोरखपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश,एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने अपने मातहतों के साथ सीएम योगी के 12 जुलाई को गोरखपुर आगमन तथा 13 जुलाई को विभिन्न स्थानों पर संभावित कार्यक्रम स्थलो का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
शनिवार को डीएम कृष्ण करुणेश,एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने मुख्य मंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थल हड़हवा फाटक, गुरू गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा, बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह सभागार पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं व ड्यूटी की जिम्मेदारी सौंपी।
जिससे संभावित कार्यक्रम स्थलों पर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्थाओं में कमियां ना रह जाये। जो कमियां दिखाई दी, उसको दुरुस्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, सीडीओ संजय कुमार मीना, एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह, डीएसओ रामेन्द्र प्रताप सिंह,पीडी अनिल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : मुलायम सिंह की पत्नी के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख
