शिवम नायर की एक्शन पैक्ड फिल्म में काम करेंगे जॉन अब्राहम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम, शिवम नायर की एक्शन फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। जॉन अब्रहाम जल्द ही मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाले हैं। जॉन अब्राहम, निर्माता शिवम नायर की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट …

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम, शिवम नायर की एक्शन फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। जॉन अब्रहाम जल्द ही मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाले हैं। जॉन अब्राहम, निर्माता शिवम नायर की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूसर अश्विनी वर्दे के साथ मिलकर विपुल डी शाह और राजेश बहल प्रोड्यूस करेंगे। यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म होगी।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी एक साधारण व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो असाधारण परिस्थिती में फंस जाता है।

वहीं, उनके इस फिल्म के अगले साल फ्लोर पर आने की उम्मीद लगाई जा रही है।जॉन अब्राहम एक विलेन रिटर्न्स के अलावा फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

पढ़ें-जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘Ek Villain Returns’ का गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ हुआ रिलीज

संबंधित समाचार