लखनऊ : संक्रामक बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए यूपी का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इस मौसम में डायरिया व दूसरी संक्रामक बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही एडवाइजरी जारी की है। खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है। सीएमओ डॉ. …

लखनऊ, अमृत विचार। बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए यूपी का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इस मौसम में डायरिया व दूसरी संक्रामक बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही एडवाइजरी जारी की है। खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बारिश में संक्रामक रोग तेजी से फैलती है। सावधानी बरतकर काफी हद तक बीमारी से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि डायरिया व बुखार आदि आने पर तुरंत संजीदा हो। डॉक्टर की सलाह लें। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच व इलाज की सुविधा है।

इन बातों का रखे खयाल

खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोये। ताजा पका भोजन ही खाएं। बासी भोजन से परहेज करें। कटे फल एवं सब्जी के सेवन से बचे। इसके आलावा हाथों को साफ़ रखने की सलाह भी विभाग की तरफ से दी गयी है।

यह भी पढ़ें –संक्रामक रोगों के खतरों से निपटने के लिए भारत को 12.2 करोड़ डॉलर देगा अमेरिका

संबंधित समाचार