गोरखपुर: अल्लाह की रजा के लिए अंतिम दिन भी हुई कुर्बानी, ईद-उल-अजहा पर्व का हुआ समापन

गोरखपुर: अल्लाह की रजा के लिए अंतिम दिन भी हुई कुर्बानी, ईद-उल-अजहा पर्व का हुआ समापन

गोरखपुर। तीन दिनों तक चलने वाले ईद- उल-अजहा पर्व के अंतिम दिन मंगलवार को मुस्लिम घरों व चिन्हित स्थलों पर कुर्बानी दी गई। इसी के साथ ईद-उल-अजहा पर्व का समापन हो गया। सुबह से शुरु हुआ कुर्बानी का सिलसिला शाम तक चला। पिछले दो दिनों के मुकाबले तीसरे दिन कम तादाद में कुर्बानी हुई। हर …

गोरखपुर। तीन दिनों तक चलने वाले ईद- उल-अजहा पर्व के अंतिम दिन मंगलवार को मुस्लिम घरों व चिन्हित स्थलों पर कुर्बानी दी गई। इसी के साथ ईद-उल-अजहा पर्व का समापन हो गया। सुबह से शुरु हुआ कुर्बानी का सिलसिला शाम तक चला। पिछले दो दिनों के मुकाबले तीसरे दिन कम तादाद में कुर्बानी हुई। हर फर्ज नमाज के बाद तकबीरे तशरीक पढ़ने का सिलसिला जारी है।

तकबीरे तशरीक पढ़ने का सिलसिला बुधवार को असर की नमाज तक चलेगा। कुछ कुर्बानी कराने वाले लोगों ने पूरा गोश्त गरीबों व जरूरत मंदों में तकसीम कर दिया। तीन रोज तक हुई कुर्बानी से जहां गरीब तबके को मुफ्त में गोश्त खाने को मिल पा रहा है, वहीं पशुपालकों, बूचड़ों- कसाईयों, चारा व पत्ते बेचने वालों, रोटियां बनाने वालों, चमड़ा व्यापारियों को लाभ हुआ है। कई मदरसों में सामूहिक कुर्बानी हुई। मेहमान नवाजी भी खूब हुई। लोग लजीजव्यंजनों का जमकर मज़ा उठा रहे हैं।

अमनो‌ शांति, उत्साह व सादगी के साथ पर्व समापन पर मुफ्ती- ए- शहर अख्तर हुसैन मन्नानी, नायब काजी मुफ्ती मो. अजहर शम्सी, मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी, मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी, कारी मो. अनस रजवी, हाफिज रहमत अली निज़ामी, हाफिज महमूद रज़ा कादरी, हाफिज आमिर हुसैन निजामी, मोहम्मद आज़म, नवेद आलम, नूर मोहम्मद दानिश, सैयद शहाबुद्दीन, मो. नाजिम, मनोव्वर अहमद, सैयद नदीम अहमद, आदिल अमीन, सैयद हुसैन अहमद, शादाब अहमद सिद्दीकी, सद्दाम हुसैन सलमान, अब्दुल समद खान, सैयद मेहताब अनवर, खुर्शीद अहमद मून, अली गजनफर शाह, सैयद मो. काशिफ, रमज़ान अली आदि ने अवाम, जिला व पुलिस प्रशासन, नगर निगम का शुक्रिया अदा किया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: उल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा, पहले दिन 88 हजार बकरों की कुर्बानी

ताजा समाचार

कासगंज:महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई-रेनू गौड़
मांसाहारी भोजन लाने पर कार्रवाई मामले में AEEDU ने की योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जांच की मांग, जानें पूरा मामला
बदायूं: उझानी क्षेत्र में भैंस चोरी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार
Banda News: बिजली कटौती के खिलाफ लोगों ने लगाया जाम...जमकर की नारेबाजी, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत
बृजभूषण सिंह ने द्रौपदी से की विनेश फोगाट की तुलना, कहा- पत्नी को दांव पर लगाने वाले बजरंग की मानसिकता खराब
Kanpur Accident: एयरफोर्स कर्मी की मां की सड़क हादसे में मौत, पनकी में डीसीएम की टक्कर से बाइक में पीछे बैठे युवक ने तोड़ा दम