मल्लिका शेरावत ने दीपिका पादुकोण को लेकर कही यह बात, बोलीं- मैं 15 साल पहले ही कर चुकी हूं
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का कहना है कि इंडस्ट्री का एक खास हिस्सा उनके ग्लैमर पर फोकस है नाकी उनकी एक्टिंग स्किल पर है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने फिल्म करियर के बारे में बात की, और साथ ही अपनी फिल्म ‘मर्डर’ जो 2004 में आई थी उसकी तुलना फिल्म …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का कहना है कि इंडस्ट्री का एक खास हिस्सा उनके ग्लैमर पर फोकस है नाकी उनकी एक्टिंग स्किल पर है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने फिल्म करियर के बारे में बात की, और साथ ही अपनी फिल्म ‘मर्डर’ जो 2004 में आई थी उसकी तुलना फिल्म ‘गहराइयां’ से की जोकी दीपिका पादुकोण की फिल्म है। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि जो दीपिका ने अब किया हैं वह मैं 15 साल पहले ही कर चुकी हूं।
रजत कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘आरके/आरके’ (RK/RKay) से इंडस्ट्री मे मल्लिका शेरावत वापसी करने वाली हैं। आजकल एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में बहुत ज्यादा बिजी हैं।
स्क्रिप्ट में आया बदलाव
एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक्ट्रेस ने लेकर खुलकर अपनी बातें कही और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में स्क्रिप्ट में आए बदलाव पर मल्लिका ने अपनी राय रखी। मल्लिका ने एक सवाल के जवाब मे कहा कि अब जो महिलाओं के लिए लेखन में बदलाव आया है वो सच में काफी ज्यादा अच्छा है। उन्होंने ये भी कहा कि पहले इंडस्ट्री मे महिलाओं के लिए सिर्फ दो ही तरह के रोल होते थे एक बदचलन या फिर वही सती सावित्री टाइप का रोल। लेकिन अब समय के साथ लेखन में भी बदलाव आया हैं, पर मैं इन बदलावों से खुश और दुखी दोनों हूं।
‘मर्डर’ की ‘गहराइयां’ से तुलना
मल्लिका ने अपनी 2004 में आई फिल्म ‘मर्डर’ के दिनों को याद करते हुए कहा कि जब मैंने फिल्म मर्डर की थी तो लोगों ने काफी ज्यादा फालतू और बेवजह का बवाल किया था। मेरे बिकिनी और बोल्डनेस को लेकर लोंगो ने बहुत ही ज्यादा हायतौबा मचाया था, इसके साथ ही मुझे भी न जाने सबने क्या क्या कहा था, लेकिन अब मैं सबसे ये सवाल करती हूं कि जो अब दीपिका पादुकोण ने ‘गहराइयां’ में किया वो क्या था? मैं तो ये 15 साल पहले ही कर चुकी हूं। तब तो मैं यही कहना चाहूंगी कि उस समय सभी लोगों की सोच बहुत ही ज्यादा छोटी थी।
पढ़ें-‘कॉकटेल’ को खास फिल्म मानती है दीपिका पादुकोण, कहा- मेरे करियर में बहुत कुछ बदल दिया
